चकबंदी वादों का निस्तारण धीरे होने पर डीएम नाराज:बलिया में समीक्षा के दौरान अफसरों को दी चेतावनी, कहा- लापरवाही नहीं होनी चाहिए
बलिया कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने चकबंदी प्रक्रियाधीन ग्रामों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान, जिलाधिकारी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। डीएम ने चकबंदी वादों के निस्तारण में धीमी प्रगति और मानक के अनुरूप कार्य न होने पर चकबंदी प्राधिकरणों से तत्काल सुधार की उम्मीद जताई। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर जाकर लोगों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही, चकबंदी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की बात कही। डीएम ने चकबंदी लेखपालों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके दैनिक कार्यों की समीक्षा करने का आदेश दिया। अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह को चकबंदी लेखपालों की डायरी आकस्मिक रूप से चेक करने की निर्देशित किया। बैठक में उपसंचालक चकबंदी धन राज यादव, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सचेंद्र कुमार सिंह और नरेंद्र सिंह समेत विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?