'चिप डिजाइन सेक्टर में बड़ा प्लेयर बन सकता है भारत', जानें देश में सॉफ्टबैंक के निवेश पर क्या मिला अपडेट
सॉफ्टबैंक ग्रुप के चेयरमैन सोन ने कहा कि चिप डिजाइनिंग एआई इकोनॉमी की धड़कन होगी। फाउंडरों के साथ चर्चा के दौरान सोन ने एआई के इर्द-गिर्द कारोबार के विकास पर जोर दिया। सोन ने कहा कि एआई का ग्लोबल लेवल पर पूंजीगत व्यय 9 से 10 हजार अरब डॉलर होगा और फाउंडरों को एआई को 10 साल के नजरिए से देखने की जरूरत है।
What's Your Reaction?