जनेश्वर मिश्र पार्क में शुरू हुई बोटिंग:50 रुपए में 20 मिनट तक बोटिंग करने का मौका, वीसी ने खुद किया निरीक्षण

एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्रा में एक बार फिर से बोटिंग सुविधा शुरू हो गई है। 50 रुपए में 20 मिनट तक इस सुविधा का लाभ मिलेगा। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को खुद किया मुआयना किया। वीसी ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। पार्क बनने के समय शुरू में यहां गंडोला वोट चलाई गई थी। हालांकि कुछ समय से बोटिंग की सुविधा यहां बंद हो गई थी। एक बार फिर से उसको चालू कर दिया गया है। छह नंबर गेट पास फ्लोटिंग डेक बना वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में लोग लंबे समय से बोटिंग सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए पार्क में बोटिंग सुविधा की शुरुआत करा दी गई है। जिसके लिए गेट नंबर-6 के पास राष्ट्र ध्वज के पीछे वॉटर बॉडी में फ्लोटिंग डेक बनाया गया है। एक साथ झील में नजर आएंगे 50 बोट यहां की झील में एक साथ 50 बोट नजर आएंगे। इसमें 40 पैडल बोट व 10 बैटरी चलित बोट्स का संचालन किया जाएगा। वर्तमान में 12 बोट संचालित कराई गई हैं। शेष 38 बोट्स जल्द ही बेड़े में शामिल करा दी जाएंगी। वीसी ने बताया कि पैडल व बैटरी चलित बोट में एक बार में चार लोग बोटिंग कर सकते हैं। बोट्स का संचालन व अनुरक्षण 'टाइगर टीम स्पीड' कंपनी द्वारा किया जाएगा। जिसके लिए कंपनी ने एलडीए से 5 वर्ष का एग्रीमेंट किया है। उन्होंने बताया कि बोटिंग सेवा में लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इसके तहत बोटिंग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सेवा प्रदाता कंपनी के ऑपरेटर द्वारा लाइफ जैकेट उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे पहनना अनिवार्य होगा। यहां लोगों के बचाव के लिए 2 मोटर चलित रेस्क्यू बोट (स्टीमर) रखी गईं हैं, जिसमें प्रशिक्षित ऑपरेटर की तैनाती की गई है।

Nov 19, 2024 - 21:15
 0  132.3k
जनेश्वर मिश्र पार्क में शुरू हुई बोटिंग:50 रुपए में 20 मिनट तक बोटिंग करने का मौका, वीसी ने खुद किया निरीक्षण
एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्रा में एक बार फिर से बोटिंग सुविधा शुरू हो गई है। 50 रुपए में 20 मिनट तक इस सुविधा का लाभ मिलेगा। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को खुद किया मुआयना किया। वीसी ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। पार्क बनने के समय शुरू में यहां गंडोला वोट चलाई गई थी। हालांकि कुछ समय से बोटिंग की सुविधा यहां बंद हो गई थी। एक बार फिर से उसको चालू कर दिया गया है। छह नंबर गेट पास फ्लोटिंग डेक बना वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में लोग लंबे समय से बोटिंग सेवा शुरू करने की मांग कर रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए पार्क में बोटिंग सुविधा की शुरुआत करा दी गई है। जिसके लिए गेट नंबर-6 के पास राष्ट्र ध्वज के पीछे वॉटर बॉडी में फ्लोटिंग डेक बनाया गया है। एक साथ झील में नजर आएंगे 50 बोट यहां की झील में एक साथ 50 बोट नजर आएंगे। इसमें 40 पैडल बोट व 10 बैटरी चलित बोट्स का संचालन किया जाएगा। वर्तमान में 12 बोट संचालित कराई गई हैं। शेष 38 बोट्स जल्द ही बेड़े में शामिल करा दी जाएंगी। वीसी ने बताया कि पैडल व बैटरी चलित बोट में एक बार में चार लोग बोटिंग कर सकते हैं। बोट्स का संचालन व अनुरक्षण 'टाइगर टीम स्पीड' कंपनी द्वारा किया जाएगा। जिसके लिए कंपनी ने एलडीए से 5 वर्ष का एग्रीमेंट किया है। उन्होंने बताया कि बोटिंग सेवा में लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इसके तहत बोटिंग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सेवा प्रदाता कंपनी के ऑपरेटर द्वारा लाइफ जैकेट उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे पहनना अनिवार्य होगा। यहां लोगों के बचाव के लिए 2 मोटर चलित रेस्क्यू बोट (स्टीमर) रखी गईं हैं, जिसमें प्रशिक्षित ऑपरेटर की तैनाती की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow