जालौन में 230 बोरी नकली DAP जब्त:कृषि विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, गोदाम सील

जालौन के नदीगांव में नकली खाद बनाने और उसकी कालाबाजारी को रोकने के लिए कृषि विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। डीएम राजेश कुमार पांडेय के आदेश पर कृषि अधिकारी गौरव यादव, अपर कृषि अधिकारी पुष्कर दीक्षित, और कोंच उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह के नेतृत्व में निखिल खाद भंडार पर छापा मारा गया। छापेमारी में जिप्सम से तैयार नकली डीएपी खाद और सरकारी इफको पैकिंग का इस्तेमाल पकड़ा गया। मौके पर मिली बड़ी मात्रा में नकली खाद कार्रवाई के दौरान कृषि विभाग ने निखिल खाद भंडार से 230 बोरी नकली डीएपी बरामद की। यह नकली खाद जिप्सम से तैयार की जा रही थी और सरकारी इफको की पैकिंग में भरकर किसानों को बेची जा रही थी। सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई कृषि अधिकारी गौरव यादव को किसानों से नकली खाद बनाने की शिकायत मिली थी। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम ने नदीगांव में छापा मारा। छापेमारी के दौरान गोदाम को सील कर दिया गया और मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। नकली खाद बनाने वाले गोदाम संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कानूनी कार्रवाई और जांच जारी कृषि विभाग ने नदीगांव थाने में नकली खाद बनाने वालों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। कार्रवाई में एसओजी प्रभारी सतीश और नदीगांव थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी भी मौजूद रहे। कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि जिले में नकली खाद बनाने की अन्य जगहों से भी शिकायतें मिल रही हैं। विभाग ऐसी जगहों पर भी कार्रवाई करेगा।

Nov 30, 2024 - 20:40
 0  188.5k
जालौन में 230 बोरी नकली DAP जब्त:कृषि विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, गोदाम सील
जालौन के नदीगांव में नकली खाद बनाने और उसकी कालाबाजारी को रोकने के लिए कृषि विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। डीएम राजेश कुमार पांडेय के आदेश पर कृषि अधिकारी गौरव यादव, अपर कृषि अधिकारी पुष्कर दीक्षित, और कोंच उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह के नेतृत्व में निखिल खाद भंडार पर छापा मारा गया। छापेमारी में जिप्सम से तैयार नकली डीएपी खाद और सरकारी इफको पैकिंग का इस्तेमाल पकड़ा गया। मौके पर मिली बड़ी मात्रा में नकली खाद कार्रवाई के दौरान कृषि विभाग ने निखिल खाद भंडार से 230 बोरी नकली डीएपी बरामद की। यह नकली खाद जिप्सम से तैयार की जा रही थी और सरकारी इफको की पैकिंग में भरकर किसानों को बेची जा रही थी। सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई कृषि अधिकारी गौरव यादव को किसानों से नकली खाद बनाने की शिकायत मिली थी। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम ने नदीगांव में छापा मारा। छापेमारी के दौरान गोदाम को सील कर दिया गया और मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। नकली खाद बनाने वाले गोदाम संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कानूनी कार्रवाई और जांच जारी कृषि विभाग ने नदीगांव थाने में नकली खाद बनाने वालों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है। कार्रवाई में एसओजी प्रभारी सतीश और नदीगांव थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी भी मौजूद रहे। कृषि अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि जिले में नकली खाद बनाने की अन्य जगहों से भी शिकायतें मिल रही हैं। विभाग ऐसी जगहों पर भी कार्रवाई करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow