कानपुर को सोलर सिटी बनाने पर चर्चा:सबस्टेशनों से जुड़ेंगे प्राइवेट वेंडर्स; केस्को और दक्षिणांचल विद्युत खंड तैयार करेंगे योजना
कानपुर को सोलर सिटी बनाने के उद्देश्य से सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना की प्रगति के संबंध में बैठक के साथ सोलर सिटी बनाने को लेकर केस्को और दक्षिणांचल विद्युत खंड बनाने को लेकर कार्ययोजना बनाने के निर्देश डीएम राकेश सिंह ने अधिकारियों को दिए। सबस्टेशन से जुड़ेंगे प्राइवेट वेंडर्स डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के सभी सबस्टेशनों से अलग-अलग प्राइवेट वेंडर्स को जोड़ा जाए। जिनके माध्यम से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना की जानकारी देते हुए उन्हें जागरुक किया जाए। एक सप्ताह में दिया जाएगा कनेक्शन केस्को को सख्त निर्देश दिए गए कि सोलर कनेक्शन से संबंधित समस्याओं को निस्तारण प्राथमिक आधार पर किया जाए। स्मार्ट मीटर कंफ्रिग्रेशन, बिल कलेक्शन को बिना विलंब कराए एक सप्ताह में कनेक्शन भी दिया जाए। साथ ही सभी सब स्टेशन को सौर ऊर्जा उपकरण सिस्टम लगाने का सब स्टेशनवार लक्ष्य निर्धारित किया जाए। योजना के तहत लोन लेने की योजना परियोजना निदेशक नेडा को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना में लोन लेने की व्यवस्था है, जिसका प्रचार-प्रसार किया जाए। लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा समस्त बैंकों में सोलर ऋण से संबंधित लंबित प्रकरणों का समय से निस्तारण कराने हेतु समीक्षा की जाए। बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद बैठक में जिला विकास अधिकारी, अपर नगर आयुक्त, परियोजना अधिकारी UPNEDA, उपनिदेशक कृषि, केस्को व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और जिले के सभी पंजीकृत सोलर रूफटॉप वेंडर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?