आगरा में धूमधाम से हुआ सात निर्धन बेटियों का विवाह:लायंस क्लब की सदस्यों ने उपहार स्वरूप प्रदान किया गृहस्थी का सामान

आगरा में कार्तिक पूर्णिमा पर शहर की सात बेटियां जीवन साथी के साथ सात फेरों के बंधन में बंध गई हैं। दयालबाग स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में लायंस क्लब की सदस्यों ने सात निर्धन कन्याओं के विवाह विधि विधान से संपन्न कराए। बेटियों को डोली में बैठाकर ससुराल विदा किया।लायंस क्लब आफ प्रयास ने बेटियों को गृहस्थी का सारा सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में लायंस क्लब ऑफ प्रयास द्वारा शुक्रवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राची चौधरी रहीं। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर, लायंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अजय भार्गव ने वर वधु को शुभाशीष दिया। किया गया वर का स्वागत तिलक सात बेटियों के वरों का स्वागत तिलक अध्यक्ष अंशु मित्तल, सचिव मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष शिप्रा बंसल, पूर्व संस्थापक अध्यक्ष संजीव मित्तल ने किया। द्वार पूजन के बाद वर वधू की जयमाला और सात फेरे हुए। आचार्य पंडित सुनीत वशिष्ठ ने वैदिक रीति से विवाह संपन्न कराया। बेटियों के माता पिता बेटियों को पाणिग्रहण संस्कार होते देख भावुक हो गए। उनकी आंखों नम हो गई। कराया गया माता तुलसी और शालिग्राम का विवाह बेटियों की शादी से पहले संस्था द्वारा माता तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह कराया गया। सभी सदस्य इस आयोजन के साक्षी बने। आयोजन का पूरा लुत्फ उठाया। लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व डायरेक्टर जितेंद्र चौहान ने कहा कि क्लब के सदस्य कम से कम एक वर्ष तक सभी बेटियों का हाल-चाल समय समय पर लेते रहे। अध्यक्ष अंशु मित्तल ने बताया कि अब तक क्लब द्वारा 50 से अधिक बेटियों का घर बसाया जा चुका है। जिन सात कन्याओं का शुक्रवार को विवाह संपन्न कराया गया है। उनमें से तीन बेटियों के माता-पिता नहीं है। ऐसी बेटियों का कन्यादान करके मन को असीम शांति अनुभव हो रही है। कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद मीनाक्षी मोहन, आशु जैन, रेशमा मगन, तनुजा मांगलिक, गरिमा मंगल, ईरा खेड़ा, विनीत खेड़ा, डॉ पारूल अग्रवाल, नीति, रचना अग्रवाल, रेनू, रानू, अलका, आभा, गरिमा, संजना, रितेश, अनिल, डॉ संदीप अग्रवाल, आनंद प्रकाश, दीप सिंघल, अनुज, रूपाली आदि मौजूद रहे।

Nov 15, 2024 - 19:00
 0  306.8k
आगरा में धूमधाम से हुआ सात निर्धन बेटियों का विवाह:लायंस क्लब की सदस्यों ने उपहार स्वरूप प्रदान किया गृहस्थी का सामान
आगरा में कार्तिक पूर्णिमा पर शहर की सात बेटियां जीवन साथी के साथ सात फेरों के बंधन में बंध गई हैं। दयालबाग स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में लायंस क्लब की सदस्यों ने सात निर्धन कन्याओं के विवाह विधि विधान से संपन्न कराए। बेटियों को डोली में बैठाकर ससुराल विदा किया।लायंस क्लब आफ प्रयास ने बेटियों को गृहस्थी का सारा सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में लायंस क्लब ऑफ प्रयास द्वारा शुक्रवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राची चौधरी रहीं। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ स्वाति माथुर, लायंस क्लब के पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अजय भार्गव ने वर वधु को शुभाशीष दिया। किया गया वर का स्वागत तिलक सात बेटियों के वरों का स्वागत तिलक अध्यक्ष अंशु मित्तल, सचिव मनीष बंसल, कोषाध्यक्ष शिप्रा बंसल, पूर्व संस्थापक अध्यक्ष संजीव मित्तल ने किया। द्वार पूजन के बाद वर वधू की जयमाला और सात फेरे हुए। आचार्य पंडित सुनीत वशिष्ठ ने वैदिक रीति से विवाह संपन्न कराया। बेटियों के माता पिता बेटियों को पाणिग्रहण संस्कार होते देख भावुक हो गए। उनकी आंखों नम हो गई। कराया गया माता तुलसी और शालिग्राम का विवाह बेटियों की शादी से पहले संस्था द्वारा माता तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह कराया गया। सभी सदस्य इस आयोजन के साक्षी बने। आयोजन का पूरा लुत्फ उठाया। लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व डायरेक्टर जितेंद्र चौहान ने कहा कि क्लब के सदस्य कम से कम एक वर्ष तक सभी बेटियों का हाल-चाल समय समय पर लेते रहे। अध्यक्ष अंशु मित्तल ने बताया कि अब तक क्लब द्वारा 50 से अधिक बेटियों का घर बसाया जा चुका है। जिन सात कन्याओं का शुक्रवार को विवाह संपन्न कराया गया है। उनमें से तीन बेटियों के माता-पिता नहीं है। ऐसी बेटियों का कन्यादान करके मन को असीम शांति अनुभव हो रही है। कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद मीनाक्षी मोहन, आशु जैन, रेशमा मगन, तनुजा मांगलिक, गरिमा मंगल, ईरा खेड़ा, विनीत खेड़ा, डॉ पारूल अग्रवाल, नीति, रचना अग्रवाल, रेनू, रानू, अलका, आभा, गरिमा, संजना, रितेश, अनिल, डॉ संदीप अग्रवाल, आनंद प्रकाश, दीप सिंघल, अनुज, रूपाली आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow