जौनपुर में 21वें पशुगणना अभियान का शुभारंभ:DM ने दिखाई हरी झंडी, बोले- पशु हमारे ग्रामीण आर्थिक विकास का माध्यम
जौनपुर में सोमवार को 21वें पशुगणना कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र और मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि पशु हमारे ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इसलिए उनकी देखभाल और प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। 663,513 परिवारों के पशुओं की होगी गणना जिले के 3444 राजस्व ग्राम और 200 वार्डों में पशुगणना का कार्य किया जाएगा। इस दौरान गोवंश, महिषवंश, भेड़, बकरी, सूकर, पक्षी प्रजाति और अश्व प्रजाति समेत सभी प्रकार के पशुओं की गिनती की जाएगी। यह गणना मोबाइल ऐप के माध्यम से डिजिटल तरीके से की जाएगी। 223 गणनाकर्ता और 45 सुपरवाइजर्स होंगे तैनात पशुगणना कार्य के लिए 223 गणनाकर्ताओं की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक पांच गणनाकर्ताओं पर एक सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है, जिससे कुल 45 सुपरवाइजर्स इस कार्य को मॉनिटर करेंगे। नोडल अधिकारी और निगरानी टीम की नियुक्ति मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी के रूप में डॉ. संजय कुमार पशुगणना के कार्यों की निगरानी करेंगे। उद्घाटन में बड़ी संख्या में अधिकारी रहे मौजूद शुभारंभ कार्यक्रम में डॉ. धर्मेंद्र सिंह, डॉ. पवन कुमार, डॉ. अल्का मनीषा समेत पशुधन प्रसार अधिकारी विजय सिंह, सुनील कुमार सिंह और अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। पैरावेट्स टीम के सदस्य कौशिक यादव, अवधेश यादव, सूर्यप्रकाश यादव, विपिन यादव, और विजय मिश्रा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान पशुधन की स्थिति को बेहतर ढंग से समझने और उनके विकास के लिए योजना बनाने में सहायक होगा।
What's Your Reaction?