झगड़ा करने से रोका तो कर दी हत्या:हरदोई में लाठी से पीटकर किसान मार डाला, पीएम रिपोर्ट में खुलासा, तीन गिरफ्तार
हरदोई में किसान की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। पड़ोसियों से नशे में झगड़ा कर रहे सदरपुर के तीन युवकों को उसने डांट दिया था। इससे गुस्साकर युवकों ने वारदात की। किसान का शव मकान के बाहर बने गोड़े में मिला था। जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र मौके पर पहुंचे और जांच की। मृतक के भाई की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के सदरपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सुनीत कुमार खेती करते थे। वह मकान के बाहर बने गोड़े में चारपाई पर सोए थे। गुरुवार की सुबह भाई परशुराम गोड़े में गया तो चारपाई पर सुनीत का लहूलुहान शव पड़ा था। कुछ ही देर में मौके पर चीख पुकार मच गई और भीड़ लग गई। घटना को लेकर परशुराम ने बताया कि बुधवार की रात गांव का ही अमरकांत अपने भाई रमेश और गांव के ही रूपनारायण के साथ मिलकर नशे में उनके पड़ोसी को गाली गलौज कर रहा था। इस पर सुनीत मौके पर गए और उन्होंने झगड़ रहे तीनों युवकों को डांटकर बात खत्म करा दी। इसी की खुन्नस में देर रात अमरकांत ने अपने भाई रमेश और दोस्त रूप नारायण के साथ मिलकर सुनीत पर लाठियों से वारकर हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था। पहले चापड़ से हत्या की थी आशंका अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि गाली गलौज करने पर डांटने के कारण किसान की हत्या की गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। सुनीत कुमार का शव बरामद होने के बाद परिजनों से लेकर पुलिस तक चापड़ से हत्या किए जाने की आशंका जता रहे थे। पोस्टमार्टम में लाठी या डंडे की चोट से मौत होने की बात सामने आई है। लाठी डंडों के तीन वार सुनीत पर किए गए थे। दो वार सिर पर और एक वार माथे पर किया गया था। सिर की एक हड्डी और माथे की हड्डी चकनाचूर हो गई थी। माथे की हड्डी टूटने के कारण ही उसकी मौत हुई है।
What's Your Reaction?