झांसी के बबीना थाना प्रभारी के घर लाखों की चोरी:इटावा में ताला तोड़कर एक घंटे तक खंगाला मकान, पुलिस चेक कर रही सीसीटीवी
झांसी जिले के बबीना थाना प्रभारी सुशील कुमार द्विवेदी के इटावा स्थित घर से चोर ने दिनदहाड़े लाखों रुपए के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय मकान सूना था, जिसका फायदा उठाकर चोर ने पहले ताला तोड़ा और फिर करीब एक घंटे तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रिजर्व पुलिस लाइन में स्थित सरकारी आवास से हुई इस चोरी ने पुलिस महकमे को बड़ी चुनौती दी है। चोरी की सूचना मिलते ही बबीना थाना प्रभारी अपने परिवार के साथ इटावा पहुंचे। इस घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया। आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया, जबकि थाना प्रभारी ने मामले में मुकदमा पंजीकृत करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जानकारी के मुताबिक, इटावा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में बबीना थाना प्रभारी के बच्चे पढ़ाई के सिलसिले में रह रहे थे। रविवार को बच्चे झांसी गए हुए थे, जिससे चोर ने सोमवार सुबह 11:26 बजे घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोर ने करीब 5 तोला सोना, 250 ग्राम चांदी और लगभग 1 लाख रुपए की नगदी चुरा ली और 12:20 बजे फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर बबीना थाना प्रभारी सुशील कुमार द्विवेदी ने बताया कि चोरी की जानकारी मिलते ही उनकी पत्नी ने मोबाइल पर सीसीटीवी फुटेज चेक किया। इस दौरान पाया गया कि एक कैमरा बंद था। फुटेज को रिव्यू करते हुए देखा गया कि एक चोर मुंह बांधकर घर के अंदर प्रवेश कर रहा था और लगभग एक घंटे तक वहां रहा। आरआई पुलिस लाइन किश्वर अली ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिल चुकी है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपी चोर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। चोरी हुए सामान की कुल जानकारी अभी नहीं मिल पाई है, लेकिन घटना ने पुलिस महकमे को एक बार फिर से सचेत कर दिया है।
What's Your Reaction?