ठेकेदारों के टेंडर बहिष्कार के पक्ष में आधा दर्जन विधायक:आज बैठक कर ठेकेदार बनाएंगे मुख्यालय घेरने की रणनीति
लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारों द्वारा टेंडर बहिष्कार की लड़ाई में भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह समेत आधा दर्जन विधायकों ने भी समर्थन किया है। ठेकेदारों के छह सूत्री मांगों के समर्थन में देवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में एमएलसी ने कहा है कि एक हफ्ते से पूरे प्रदेश में टेंडर बहिष्कार चल रहा है। ठेकेदारों द्वारा इसी क्रम में मुख्यालय घेरने का भी ऐलान किया गया है। एमएलसी ने ठेकेदारों के छह सूत्री मांगों को जायज बताते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया है। अब इन विधायकों ने लिखा पत्र ठेकेदारों द्वारा टेंडर बहिष्कार को आधा दर्जन विधायकों ने सही ठहराया है। विधायकों ने इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को ठेकेदारों के पक्ष में पत्र लिखने वालों में गोरखपुर, कैंपियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह, हरदोई के गढ़ी सवायजपुर के विधायक कुंवर मानवेंद्र प्रताप सिंह रानू, गोरखपुर के पिपराइच के विधायक महेंद्र पाल सिंह और हरदोई के सांसद जय प्रकाश के अलावा सांडी के विधायक प्रभाष कुमार शामिल हैं। इन प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री से ठेकेदारों के मांगों को वाजिब बताते हुए निराकरण की अपील की है। प्रदेश भर में चल रहा टेंडर बहिष्कार गलत नीतियों के विरोध में ठेकेदार कल्याण समिति प्रदेश भर में टेंडर बहिष्कार का आंदोलन चला रही है। ठेकेदार संघ ने नई नीतियों को जनविरोधी और विभाग के लिए घातक बताया है। कोषागार प्रणाली पर असंतोष जताते हुए ठेकेदार कल्याण समिति के महामंत्री राजू वर्मा ने विभागाध्यक्ष व प्रमुख अभियंता को पत्र लिखकर खामियों को दूर करने की मांग उठाई है। प्रमुख अभियंता को लिखे पत्र में राजू वर्मा ने कोषागार प्रणाली, रॉयल्टी कटौती और पांच वर्षीय अनुरक्षण नीति को लेकर गहरा असंतोष जताया है। आज बैठक कर मुख्यालय घेरने की रणनीति बनाएंगे ठेकेदार कल्याण समिति के महामंत्री राजू वर्मा ने बताया कि यदि रविवार तक मांगों पर विचार नहीं किया गया आगे कड़ा कदम उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज यानी सोमवार को एक बैठक बुलाई गई है जिसमें मुख्यालय घेरने का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एचओडी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।
What's Your Reaction?