थाईलैंड- एअर इंडिया के 100 पैसेंजर 80 घंटे से अटके:दिल्ली जा रही फ्लाइट 3 बार टाली; एक बार उड़ान भरी, फिर फुकेत एयरपोर्ट लौटी
थाईलैंड के फुकेत में 100 से ज्यादा भारतीय यात्री पिछले 80 घंटे से फंसे हुए हैं। ये पैसेंजर एअर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली लौट रहे थे, लेकिन टेक्निकल इश्यू की वजह विमान उड़ान नहीं भर पा रहा। बताया गया है कि दिल्ली जा रही फ्लाइट 3 बार टाली गई। एक बार उड़ान भी भरी, लेकिन ढाई घंटे बाद ही इसे फुकेत एयरपोर्ट पर लौटा लिया गया। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियों को शेयर किया। उनके मुताबिक, फ्लाइट 16 नवंबर की रात दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी। लेकिन तकनीकी खराबी का हवाला देकर 6 घंटे के लिए टाल दिया। घंटों इंतजार के बाद यात्रियों को बोर्डिंग के लिए कहा गया, लेकिन एक घंटे बाद ही फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया। अगले दिन उन्हें बताया गया कि फ्लाइट अब ठीक कर दी गई है। विमान ने उड़ान भरी लेकिन करीब ढाई घंटे बाद फुकेत लौट आई। फिर से तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए यात्रियों को उतार दिया गया। तब से सभी यात्री फुकेत में फंसे हुए हैं। इसमें बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं। पैसेंजर का आरोप- एयरलाइन सही जानकारी नहीं दे रही यात्रियों का आरोप है कि एयरलाइन के क्रू मेंबर सही जानकारी नहीं दे रहे हैं। हालांकि, एयरलाइन ने कहा है कि यात्रियों को ठहरने की सुविधा दी गई है और उन्हें मुआवजा भी दिया जाएगा। फिलहाल करीब 40 यात्री अभी भी फुकेत में हैं, जिन्हें आज शाम तक भेजने की योजना है। जयपुर में इंटरनेशनल फ्लाइट को छोड़कर चले गए पायलट पेरिस से दिल्ली आ रही एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट को पायलट जयपुर में छोड़कर चले गए। पायलट का कहना था कि उनके ड्यूटी आवर्स पूरे हो गए हैं। फ्लाइट में सवार 180 से ज्यादा पैसेंजर 9 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे। इसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया। पेरिस से दिल्ली आ रहे पैसेंजर अखिलेश खत्री ने बताया- एअर इंडिया की फ्लाइट AI -2022 रविवार रात 10 बजे पेरिस से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इसे सोमवार सुबह 10:35 बजे दिल्ली पहुंचना था। खराब मौसम की वजह से फ्लाइट दिल्ली लैंड नहीं कर पाई। पूरी खबर पढ़ें ... दो दिन पहले अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हंगामा पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार देर रात यात्रियों ने हंगामा कर दिया। दरअसल, फ्लाइट IX-191 रात 12 बजे कैंसिल हो गई थी। यह फ्लाइट अमृतसर से दुबई जाने वाली थी। इस फ्लाइट में यात्री करीब 6 घंटे तक उड़ान भरने के इंतजार में बैठे रहे। फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी मिलते ही यात्री भड़क गए। एयरलाइन के पास माफी मांगने के अलावा कोई जवाब नहीं था। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-191 को शनिवार शाम करीब 7 बजे अमृतसर एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी। यात्री तय समय पर एयरपोर्ट पहुंचे और अपना चेक-इन भी कराया। करीब 1 घंटे पहले यानी शाम करीब 6 बजे यात्रियों को फ्लाइट में बैठाया गया ताकि विमान तय समय पर उड़ान भर सके, लेकिन विमान ने उड़ान नहीं भरी। पूरी खबर पढ़ें ... ----------------------------------------------------------------------------------------- फ्लाइट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें .... त्रिची में एअर इंडिया प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हुआ था, 3 घंटे आसमान में चक्कर काटे एअर इंडिया एक्सप्रेस की तिरुचलापल्ली से शारजाह जाने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। 10 अक्टूबर को उड़ान भरते ही प्लेन के हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया था। इसके बाद से ही प्लेन करीब 3 घंटे आसमान में चक्कर काटता रहा। इसके बाद करीब 8.15 बजे प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई। पूरी खबर पढ़ें ...
What's Your Reaction?