थाई बॉक्सिंग में वाराणसी के स्कूली छात्र मचा रहे धूम:बिना ट्रेनिंग के ला रहे गोल्ड, सासंद खेलकूद प्रतियोगिता में दिखी प्रतिभा

प्रधानमंत्री के विजन से पूरे देश में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। ओलिंपिक में दो मेडल जितने वालीं मनु भाकर भी इसी प्रतियोगिता की खोज हैं। ऐसे में अब इसमें नए खेल भी शामिल किए जा रहे हैं। इस वर्ष इसमें थाई बॉक्सिंग को भी शामिल किया गया है। सिगरा स्टेडियम में चल रही सासंद खेलकूद प्रतियोगिता में थाई बॉक्सिंग के मुकाबलों में बालक और बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें कई लड़कियां और लड़के ऐसे हैं जिन्होंने बिना एक दिन की प्रैक्टिस के इस गेम में गोल्ड मेडल जीता है। दैनिक भास्कर ने थाई बक्सिंग खेल रहे स्कूली छात्रों, कोच और ऑफिशियल्स से बात की और जाना की इसमें कितना भविष्य है। पढ़िए थाई बॉक्सिंग पर खास रिपोर्ट... सबसे पहले सासंद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत थाई बॉक्सिंग में गोल्ड जितने वाले दो खिलाड़ियों की बात... ईशान यादव दो साल से खेल रहे हैं थाई बॉक्सिंग हरिबंधु इंटरनेशनल स्कूल, गौरा के ईशान यादव ने 65-70 वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। फाइट के दौरान वो अपने प्रतिद्वंदी पर हावी दिखे। फाइट के बाद हमने उनसे बता की तो उन्होंने बताया- हमारे स्कूल में किक बॉक्सिंग होती है और मै उसे खेल रहा हूं। थाई बॉक्सिंग उससे थोड़ा सा डिफरेंट है पर वैसी ही है। ऐसे में हमने अपने कोच के कहने प्रैक्टिस के बाद इसमें पार्टिसिपेट किया। इसके लिए पहले इसके नियम समझे और फिर रिंग में उतर गया। मुझे गोल्ड मिला है या काफी खुशी की बात है। बिना प्रैक्टिस जीत लिया गोल्ड इसी स्कूल की खुशी तिवारी ने अंडर-14 में थाई बॉक्सिंग में गोल्ड जीता है। खुशी ने बताया- मैंने कोच सर के कहने पर बस नियमों को देखा था और एक-दो फाइट यूट्यूब पर देखी थी। इसके बाद यहां बिना प्रैक्टिस के उतरी और मुझे गोल्ड मेडल मिला है। यह बहुत बड़ी खुशी की बात है। आगे अब इसमें ही करियर बनाउंगी। खेल काफी अच्छा है। अब जानिए क्या बोले कोच और ऑफिशियल्स, थाई बॉक्सिंग का क्या है भविष्य... प्रधानमंत्री का धनयवाद जो शुरू की सासंद खेलकूद प्रतियोगिता वाराणसी के हरिबंधु इंटरनेशनल स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर नीरज यादव स्कूल से अलग-अलग वेट कैटेगरी में 26 प्लेयर लेकर सिगरा स्टेडियम पहुंचे थे। नीरज ने बताया हमारे सभी खिलाड़ियों ने कोई न कोई मेडल जरूर जीता है। इसमें खुशी तिवारी, आराध्य सिंह, रिद्धिमा यादव, ईशान यादव, प्रियांशु यादव और आदर्श को गोल्ड मेडल मिला है। मै मोदी जी को धन्यवाद दूंगा जिन्होंने इतनी बड़ी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की और उसमे थाई बॉक्सिंग को शामिल किया। किक बॉक्सिंग की तरह थाई बॉक्सिंग का भी भविष्य नीरज ने बताया- जिस तरह से किक बॉक्सिंग में खिलाड़ी आगे आ रहे हैं। उसी तरह सासंद खेलकूद प्रतियोगिता में थाई बॉक्सिंग के आने से अब खिलाड़ी इसमें भी आगे आएंगे और उसे सीख कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। वाराणसी में इसक भविष्य उसी तरह है जैसे किक बॉक्सिंग और बॉक्सिंग का है। वाराणसी में प्रतिभाओं की कमी नहीं थाई बॉक्सिंग के ऑफिशियल मोहम्मद अजहर खान ने बताया थाई बॉक्सिंग वर्ल्ड फेडरेशन से रजिस्टर्ड है। इसे हाल ही में सासंद खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। इसबार पहली बार इसके इवेंट हो रहे है। वाराणसी के करीब 20 स्कूल और कई एकडमी के 350 बच्चे इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं। हाल ही में वाराणसी की टीम एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेने गई थी जहां उसने 18 मेडल जीते थे। अजहर ने कहा- इस गेम में काफी मौके हैं और आगे बढ़ने का चांस है।

Nov 26, 2024 - 06:45
 0  9.6k
थाई बॉक्सिंग में वाराणसी के स्कूली छात्र मचा रहे धूम:बिना ट्रेनिंग के ला रहे गोल्ड, सासंद खेलकूद प्रतियोगिता में दिखी प्रतिभा
प्रधानमंत्री के विजन से पूरे देश में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। ओलिंपिक में दो मेडल जितने वालीं मनु भाकर भी इसी प्रतियोगिता की खोज हैं। ऐसे में अब इसमें नए खेल भी शामिल किए जा रहे हैं। इस वर्ष इसमें थाई बॉक्सिंग को भी शामिल किया गया है। सिगरा स्टेडियम में चल रही सासंद खेलकूद प्रतियोगिता में थाई बॉक्सिंग के मुकाबलों में बालक और बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें कई लड़कियां और लड़के ऐसे हैं जिन्होंने बिना एक दिन की प्रैक्टिस के इस गेम में गोल्ड मेडल जीता है। दैनिक भास्कर ने थाई बक्सिंग खेल रहे स्कूली छात्रों, कोच और ऑफिशियल्स से बात की और जाना की इसमें कितना भविष्य है। पढ़िए थाई बॉक्सिंग पर खास रिपोर्ट... सबसे पहले सासंद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत थाई बॉक्सिंग में गोल्ड जितने वाले दो खिलाड़ियों की बात... ईशान यादव दो साल से खेल रहे हैं थाई बॉक्सिंग हरिबंधु इंटरनेशनल स्कूल, गौरा के ईशान यादव ने 65-70 वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। फाइट के दौरान वो अपने प्रतिद्वंदी पर हावी दिखे। फाइट के बाद हमने उनसे बता की तो उन्होंने बताया- हमारे स्कूल में किक बॉक्सिंग होती है और मै उसे खेल रहा हूं। थाई बॉक्सिंग उससे थोड़ा सा डिफरेंट है पर वैसी ही है। ऐसे में हमने अपने कोच के कहने प्रैक्टिस के बाद इसमें पार्टिसिपेट किया। इसके लिए पहले इसके नियम समझे और फिर रिंग में उतर गया। मुझे गोल्ड मिला है या काफी खुशी की बात है। बिना प्रैक्टिस जीत लिया गोल्ड इसी स्कूल की खुशी तिवारी ने अंडर-14 में थाई बॉक्सिंग में गोल्ड जीता है। खुशी ने बताया- मैंने कोच सर के कहने पर बस नियमों को देखा था और एक-दो फाइट यूट्यूब पर देखी थी। इसके बाद यहां बिना प्रैक्टिस के उतरी और मुझे गोल्ड मेडल मिला है। यह बहुत बड़ी खुशी की बात है। आगे अब इसमें ही करियर बनाउंगी। खेल काफी अच्छा है। अब जानिए क्या बोले कोच और ऑफिशियल्स, थाई बॉक्सिंग का क्या है भविष्य... प्रधानमंत्री का धनयवाद जो शुरू की सासंद खेलकूद प्रतियोगिता वाराणसी के हरिबंधु इंटरनेशनल स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर नीरज यादव स्कूल से अलग-अलग वेट कैटेगरी में 26 प्लेयर लेकर सिगरा स्टेडियम पहुंचे थे। नीरज ने बताया हमारे सभी खिलाड़ियों ने कोई न कोई मेडल जरूर जीता है। इसमें खुशी तिवारी, आराध्य सिंह, रिद्धिमा यादव, ईशान यादव, प्रियांशु यादव और आदर्श को गोल्ड मेडल मिला है। मै मोदी जी को धन्यवाद दूंगा जिन्होंने इतनी बड़ी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की और उसमे थाई बॉक्सिंग को शामिल किया। किक बॉक्सिंग की तरह थाई बॉक्सिंग का भी भविष्य नीरज ने बताया- जिस तरह से किक बॉक्सिंग में खिलाड़ी आगे आ रहे हैं। उसी तरह सासंद खेलकूद प्रतियोगिता में थाई बॉक्सिंग के आने से अब खिलाड़ी इसमें भी आगे आएंगे और उसे सीख कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। वाराणसी में इसक भविष्य उसी तरह है जैसे किक बॉक्सिंग और बॉक्सिंग का है। वाराणसी में प्रतिभाओं की कमी नहीं थाई बॉक्सिंग के ऑफिशियल मोहम्मद अजहर खान ने बताया थाई बॉक्सिंग वर्ल्ड फेडरेशन से रजिस्टर्ड है। इसे हाल ही में सासंद खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। इसबार पहली बार इसके इवेंट हो रहे है। वाराणसी के करीब 20 स्कूल और कई एकडमी के 350 बच्चे इसमें पार्टिसिपेट कर रहे हैं। हाल ही में वाराणसी की टीम एशियाई चैंपियनशिप में हिस्सा लेने गई थी जहां उसने 18 मेडल जीते थे। अजहर ने कहा- इस गेम में काफी मौके हैं और आगे बढ़ने का चांस है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow