अमरोहा में रास्ते में तेंदुए के टहलने का VIDEO:किसान ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया, लोगों में दशहत
अमरोहा के डिडौली थाना इलाके के गांव घंसूरपुर से तेंदुए का खेतों के रास्ते में टहलने का वीडियो सामने आया है। जिसे गन्ने काट रहे किसान ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में काफी दिनों से तेंदुए की दहशत है। हालांकि वन विभाग ने इस इलाके में पिंजरा लगाया है। लेकिन तेंदुआ अभी तक पकड़ में नहीं आ सका है। उधर लगातार तेंदुआ दिखने से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। मालूम रहे कि पांच दिन पहले डिडौली थाना इलाके में हाईवे किनारे गांव चौधरपुर स्थित एक फैक्ट्री के पीछे खाली पड़े मैदान में तेंदुआ देखा गया था। जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया था। लेकिन तेंदुआ रात में फैक्ट्री की दीवार कूदकर भाग गया था। जिसके बाद से तेंदुआ डिडौली थाना इलाके के कई गांवों में दिखाई दे चुका है। मंगलवार सुबह खेतों में गन्ना काट रहे किसान विजेंद्र सिंह को तेंदुआ खेतों के रास्ते में टहलता हुआ दिखाई दिया तो उन्होंने इसका वीडियो बना लिया। उधर इस मामले में डीएफओ एसपी सिंह ने बताया कि डिडौली इलाके में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया है। वन विभाग की टीम भी लगी हुई है। जल्द तेंदुए पकड़ा जाएगा।
What's Your Reaction?