दिलजीत के दिल्ली शो से पहले ED का एक्शन:चंडीगढ़ सहित 5 राज्यों में रेड, टिकटों की अवैध बिक्री की हो रही जांच
पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ और कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए अवैध रूप से बेची जा रही टिकट की धांधली को लेकर दिल्ली ED ने चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई, जयपुर और बेंगलुरु में छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान ईडी द्वारा कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार टिकटों को महंगे भाव में बेचने को लेकर इस संबंध में कई जगह पर एफआईआर दर्ज की गई थी। अब इस मामले में ईडी की एंट्री हो गई है और ईडी ने इस मामले में अपना पहला एक्शन लिया है और करीब पांच राज्यों में अलग अलग टीमों ने छापेमारी की। भारत में 12 जगह पर है दिलजीत का शो पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे बड़े गायक और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपने इंडिया टूर के लिए भारत आ चुके हैं। आज यानी शनिवार को सुबह उन्होंने दिल्ली के श्री बंगला साहिब गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका है। दिलजीत दोसांझ एक के बाद एक इंडिया में 12 जगह पर बड़े कॉन्सर्ट करेंगे। इस टूर को दिल-लूमिनाटी (Dil-Luminati) नाम दिया गया है। सभी कॉन्सर्ट्स में सबसे बड़ा शो दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाला है। बता दें कि दिलजीत का उक्त शो कुछ घंटों में ही फुल गया था। दिल्ली में 26 अक्तूबर यानी आज दिलजीत का शो है। दिलजीत के शो की टिकट की कीमतों में धोखाधड़ी को लेकर और टिकट न खरीद पाने के चलते एक फीमेल फैन ने सिंगर को लीगल नोटिस भी भेजा था। कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की ब्लैक टिकटों को लेकर दैनिक भास्कर ने किया था स्टिंग 24 सितंबर को दैनिक भास्कर ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया था कि भारत में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की टिकट की बड़े स्तर पर कालाबाजारी हो रही है। स्टिंग ऑपरेशन में 3500 का टिकट 70 हजार में खरीदा था। खुलासे के बाद बुक माय शो ने कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की नकली टिकट बेचने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। ऑनलाइन टिकट एग्रीगेटर बुक माय शो कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर है। बुक माय शो की तरफ से जारी बयान में स्पष्ट रूप से कहा गया कि बुक माय शो भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के टिकट सेल और रीसेल के लिए Viagogo और Gigsberg और किसी भी थर्ड पार्टी से नहीं जुड़ा है।
What's Your Reaction?