दीपावली पर 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का छलका दर्द:लखनऊ इको गार्डन में दिया जलाकर मांगा रोजगार, अभ्यर्थी बोले 4 साल से नहीं मनाई दीपावली
लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षण अभ्यर्थियों ने इको गार्डन में दिया और रंगोली से "69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला दीवाली 2024" लिखा कर विरोध किया। अभ्यर्थी अमरेंद्र ने कहा कि विगत 4 सालों से होली और दीपावली का त्योहार नहीं मनाया है और इस साल भी नहीं मना रहे हैं जब तक नौकरी नहीं मिल जाएगी हम कोई त्योहार नहीं मनाएंगे। अमरेंद्र पटेल ने कहा कि आज पूरा प्रदेश और देश दिवाली का पर्व मना रहा है। यह हम लोगों का दुर्भाग्य है कि इतने बड़े त्योहार पर भी खुशी नहीं मना पा रहे रहे हैं। आज हम लोग अपनी रंगोली के माध्यम से लखनऊ समेत पूरे प्रदेश और देश की जनता और सरकार के लोगों तक संदेश पहुंचाना चाहते हैं। हम बताना चाहते हैं कि हमारे लिए यह पल कितना दुखद है कि अपना घर परिवार छोड़कर इको गार्डन में दिया और रंगोली से विरोध दर्ज कर रहे हैं। अमरेंद्र ने कहा कि देश में हमारी हिस्सेदारी 85% है , फिर भी हमें अधिकार नहीं मिल रहा है। हम लोग सरकार को वोट करते हैं फिर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस भर्ती की लड़ाई हम लोग राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग में जीते , हाई कोर्ट की सिंगल और डबल बेंच में जीते । उसके बाद भी रोजगार नहीं मिला। सरकार से हमें कोई सहयोग नहीं मिला इस कारण आज बेरोजगार है। ये लड़ाई लगातार जारी रहेगी , प्रदेश के हर गली और घर में जाकर लोगों तक अपना संदेश पहुंचाएंगे । 4 सालों से हम लोग अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। 9 सीढ़ियों तक पहुंच गए हैं 10 वीं सीढ़ी पर हमें सफलता हासिल होगी। हमारे प्रदेश के मंत्री और तमाम लोग अपने घरों में धूमधाम से दिवाली मना रहे हैं। मगर 69000 शिक्षक भर्ती में रोजगार मांगने वालों के घर में अंधकार है। हम सभी लोगों से यह विनती करते हैं कि हमें नौकरी देकर हमारे अधिकार दिए जाएं।
What's Your Reaction?