धनतेरस पर 16 हजार की ऐपग्रो फैट साइकिल बिकी:फतेहपुर में 50 करोड़ से ज्यादा का व्यापार, दो लाख की बाइक की 3 महीने पहले बुकिंग
फतेहपुर में धनतेरस पर्व पर वाहन खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ रही। बाइक और कार एजेंसी में भीड़ देखने को मिली। धनतेरस पर बाइक, कार और इलेक्ट्रॉनिक के सामान की करोड़ों रुपए की बिक्री हुई है। भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। जिले में आज मंगलवार को धनतेरस पर शहर प्रमुख बाजार चौक में सुबह से भीड़ इस कदर रही कि पैर रखने के जगह नहीं रही। धनतेरस पर वाहन खरीदने के लिए लोगों ने कई माह पहले से ही अपने पसंद के वाहन को बुक किया था। टीवीएस एजेंसी में जब हम पहुंचे तो एक व्यक्ति अपाचे 4V बाइक खरीदते मिले, जिसकी कीमत करीब दो लाख के ऊपर थी। इसे उन्होंने 3 महीने पहले बुक किया था। इसी तरह हीरो होंडा एजेंसी में ऐसा लग रहा था कि यहां पर कोई मेला चल रहा हो। कार के अलग-अलग एजेंसी में जब गए तो वहां पर स्कार्पियो और बोलेरो काफी पसंद की गईं। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बात करे तो शहर के प्रमुख बाजार जोकि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए जाना जाता है वहां आज सबसे ज्यादा एलईडी फुल स्क्रीन की टीवी के साथ मोबाइल फोन की बिक्री खूब हुई। महंगाई का नहीं दिखा असर बाइक एजेंसी के संचालक प्रवीण सिंह ने बताया कि इस बार मंहगाई का कोई असर नहीं दिखा है। सबसे ज्यादा महिलाएं और लड़कियों को स्कूटी और इलेक्ट्रिक बाइक पसंद आई, जिसके लिए 3 माह पहले से बुक कराया गया था। बाइक की तरह ऐपग्रो फैट साइकिल जिसकी कीमत 12 से 16 हजार रही । दुकानदार ने बताया कि सबसे महंगी कीमत की तीन साइकिलों की बिक्री हुई।
What's Your Reaction?