धान खरीद को लेकर किसानों का हंगामा:गैर जनपद से आ रहे धान को लेकर जताई आपत्ति, हाइवे किया जाम

पीलीभीत में किसानों ने धान खरीद को लेकर गैर जनपद से आ रहे धान पर आपत्ति जताते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर शांत कराया। सोमवार को करेली थाना क्षेत्र के पास स्थानीय किसानों ने शाहजहांपुर से आ रहे पांच ट्रॉलियों के धान को हाईवे पर रोक लिया और हंगामा शुरू कर दिया। किसानों का आरोप है कि माफिया गैर जनपद से धान लाकर पीलीभीत मंडी में भेज रहे हैं, जिससे स्थानीय किसानों का शोषण हो रहा है। इसके बाद किसानों ने बीसलपुर के एसडीएम और विधायक विवेक वर्मा को भी जानकारी दी। उत्पीड़न को रोकने की मांग की किसान चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि गैर जनपद से आ रहे धान को सरकारी खरीद के नाम पर बदला जा रहा है। जबकि स्थानीय किसानों के धान को खरीदने के लिए राइस मिलर और आढ़ती उनका शोषण कर रहे हैं। इस पर उन्होंने विरोध दर्ज कराया। बीसलपुर के एसडीएम नागेंद्र पांडे ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया और उनके आश्वासन के बाद किसान शांत हो गए और हाईवे से जाम हटा लिया। फिलहाल, किसानों ने मामले की जांच और उनके उत्पीड़न को रोकने की मांग की है।

Oct 21, 2024 - 15:40
 58  501.8k
धान खरीद को लेकर किसानों का हंगामा:गैर जनपद से आ रहे धान को लेकर जताई आपत्ति, हाइवे किया जाम
पीलीभीत में किसानों ने धान खरीद को लेकर गैर जनपद से आ रहे धान पर आपत्ति जताते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाकर शांत कराया। सोमवार को करेली थाना क्षेत्र के पास स्थानीय किसानों ने शाहजहांपुर से आ रहे पांच ट्रॉलियों के धान को हाईवे पर रोक लिया और हंगामा शुरू कर दिया। किसानों का आरोप है कि माफिया गैर जनपद से धान लाकर पीलीभीत मंडी में भेज रहे हैं, जिससे स्थानीय किसानों का शोषण हो रहा है। इसके बाद किसानों ने बीसलपुर के एसडीएम और विधायक विवेक वर्मा को भी जानकारी दी। उत्पीड़न को रोकने की मांग की किसान चंद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि गैर जनपद से आ रहे धान को सरकारी खरीद के नाम पर बदला जा रहा है। जबकि स्थानीय किसानों के धान को खरीदने के लिए राइस मिलर और आढ़ती उनका शोषण कर रहे हैं। इस पर उन्होंने विरोध दर्ज कराया। बीसलपुर के एसडीएम नागेंद्र पांडे ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया और उनके आश्वासन के बाद किसान शांत हो गए और हाईवे से जाम हटा लिया। फिलहाल, किसानों ने मामले की जांच और उनके उत्पीड़न को रोकने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow