पंचकूला में नशा तस्कर गिरफ्तार:हिमाचल से लाता था चरस, पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना, 3 दिन की रिमांड मिली
पंचकूला पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 225 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि 14 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम ने कालका के पास एक युवक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शुभम (28), निवासी ननाहर, शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी पर आरोप है कि वह हिमाचल प्रदेश से चरस लाकर कालका में बेचने का काम करता था। आरोपी के पास से 225 ग्राम अवैध चरस और 300 रुपए की नगदी बरामद हुई। आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने कोई वैध लाइसेंस या परमिट पेश नहीं किया, जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
What's Your Reaction?