पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में पहुंचे 4 लाख श्रोता:बोले-भगवान शिव के दर्शन मात्र से मिलता है 10 अश्वमेध यज्ञ का फल;देखें तस्वीर
वाराणसी में शिव महापुराण कथा के छठवें दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्रोताओं को भगवान शिव की महिमा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव के दर्शन मात्र से 10 अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि भगवान शिव की कृपा से ही जीवन की समस्याएं दूर होती हैं। इस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री संतोष दास सतुवा बाबा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शिव महापुराण कथा सभी को कुछ न कुछ देकर जा रही है। यहां सभी जाति और धर्म के लोग एकत्रित होकर भगवान शिव की महिमा का गुणगान कर रहे हैं। कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने पारो की कहानी के बारे में बताया, जिसमें उन्होंने कहा कि पारो के जीवन में दुख इतना अपार पड़ गया कि सारा धन वैभव संपदा सब परिवार वालों ने ले लिया कुछ भी नहीं बचा। लेकिन पारो ने हार नहीं मानी और भगवान शिव की शरण में जाकर अपने जीवन को संवार लिया। कथा के बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। व्यास पीठ पं. प्रदीप मिश्रा के पास ही योगी का आसन लगा। CM योगी ने कहा कौन कहता है कि हम आपस में बंटे हैं, कहां जातिवाद है, कहां संप्रदाय का वाद है, कहां उपासना विधि का विवाद है... हम तो सब एक होकर इस कथा के जरिए राष्ट्रवाद में खुद को राष्ट्र के लिए समर्पित कर रहे हैं। एक धर्म योद्धा की तरह... ये कथा इसका एक उदाहरण है। कथा के अंत में भगवान भोलेनाथ की झांकी व आरती के साथ कथा का समापन हुआ। इस अवसर पर 4 लाख की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। आइए अब देखते हैं तस्वीर...
What's Your Reaction?