पाकिस्तान-अफगानिस्तान से दिल्ली आ रहा प्रदूषण:लाहौर में AQI 2000 पार पहुंचा; अमेरिका, ब्रिटेन ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर जोर देकर पाई निजात
राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान के दो शहर लाहौर और मुल्तान में वायु प्रदूषण 2000 AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) को पार कर गया है। इसे देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने इन दोनों शहरों में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया। हर साल सर्दियों में सिंधु-गंगा के मैदानों में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर को पार कर जाता है। उत्तर और मध्य भारत में दिवाली के बाद पराली जलाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस वजह से प्रदूषण बढ़ने की रफ्तार भी तेज होने लगती है। हाल ही में नासा की तरफ से जारी एक सैटेलाइट इमेज में भारत-पाकिस्तान का एक बड़ा हिस्सा धुंध की चादर से ढंका नजर आ रहा है। पाकिस्तान-अफगानिस्तान की धूल-मिट्टी बढ़ा रही दिल्ली का प्रदूषण सर्दियों में दिल्ली की 72% हवा उत्तर पश्चिम से आती है। इन हवाओं के साथ राजस्थान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की धूल मिट्टी दिल्ली-NCR के इलाके में पहुंच जाती है। वहीं, थर्मल इन्वर्जन के कारण प्रदूषण वायुमंडल की ऊपरी परत पर फैल नहीं पाता। यह दिल्ली के आसपास के इलाके में तेजी से बढ़ जाता है। पिछले 20 सालों से पेशावर से ढाका तक सर्दियों के मौसम में लगातार 3 किमी मोटी धुंध की परत जमी पाई गई है। सर्दियों के मौसम में यह परत और सघन हो जाती है। हिमालय इसे छंटने से रोकता है। दिल्ली का इलाका लैंड लॉक है यानी इसके चारों ओर जमीन ही है, कोई समुद्र नहीं। ऐसे में यहां पर वायु प्रदूषण गंभीर स्तर को पार कर जाता है। दिल्ली में थर्मल इन्वर्जन वायु प्रदूषण की बड़ी वजह वायु प्रदूषण रोकने के लिए भारत सरकार की पहल अमेरिका-ब्रिटेन ने पब्लिक ट्रांस्पोर्ट को बढ़ावा देकर वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाया प्रदूषण से जुड़ी खबरें.... आज का एक्सप्लेनर:दिल्ली की हवा रोज 38 सिगरेट पीने जितनी जहरीली, सभी स्कूल बंद; प्रदूषण पर वो सब कुछ जो जानना जरूरी आज से करीब 9 साल पहले। 25 जनवरी 2016 को घने स्मॉग को चीरता हुआ एयरफोर्स-वन दिल्ली में लैंड किया। उसमें अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा सवार थे। वो यहां 3 दिन रुके। राष्ट्रपति भवन गए, रिपब्लिक डे परेड में शामिल हुए और धुंध में ताजमहल का भी दीदार किया। इस दौरान इंटरनेशनल मीडिया में हेडलाइन बनी- पूरी खबर पढ़ें... हरियाणा: प्रदूषण से हालत बिगड़े, 10 जिलों में स्कूलों की छुट्टी; ग्रैप-4 की पाबंदियों से AQI में सुधार हरियाणा में बढ़ती ठंड के बीच धुंध भी बनी हुई है। हवा की गुणवत्ता भी गिरी हुई, जिसे देखते हुए प्रदेश के 5 जिलों में 5वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहीं, अन्य 5 जिलों में 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। 5वीं तक के स्कूल बंद करने वाले जिलों में रेवाड़ी, पानीपत, रोहतक, जींद और भिवानी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें...
What's Your Reaction?