पुलिस चौकी से 50 मीटर दूर दुकान में चोरी:खुलासा न होने पर दुकानदार का धरना, बोला-लगातार तीसरी बार चोरी हुई
बागपत के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र की पाठशाला पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर स्थित कश्यप फुटवियर शॉप में चोरी की घटना का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। दुकान में 2022 से लेकर अब तक तीन बार चोरी हो चुकी है, लेकिन पुलिस की कार्रवाई नदारद है। हालात से तंग आकर पीड़ित दुकानदार सुभाष चंद कश्यप ने मंगलवार को दूसरी बार पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, पाठशाला पुलिस चौकी के समीप स्थित कश्यप फुटवियर शॉप में वर्ष 2022 में दो बार चोरी हुई थी और अब 6 अक्टूबर 2024 को फिर से चोरी की वारदात हुई। तीनों ही घटनाओं में पुलिस को शिकायत देने के बावजूद कोई खुलासा नहीं हो सका है। पीड़ित सुभाष चंद लगातार पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिला है। पुलिस ने 5 दिनों में चोरी का खुलासा करने का भरोसा दिया था सुभाष चंद कश्यप का कहना है कि इससे पहले भी उन्होंने धरना प्रदर्शन किया था, तब पुलिस ने 5 दिनों में चोरी का खुलासा करने का भरोसा दिया था। लेकिन, कई दिन बीत जाने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में एक बार फिर सुभाष चंद ने स्थानीय दुकानदारों और समाजसेवियों के साथ मिलकर पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। समाजसेवी सुभाष चंद ने कहा, "जब तक चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं होता, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। पुलिस की निष्क्रियता से सभी दुकानदारों में आक्रोश है और अगर जल्द ही समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।"
What's Your Reaction?