प्रयागरजा में डॉ. कार्तिकेय की मौत की जांच को SIT:एसआरएन अस्पाताल के एसोसिएट प्रोफेसर समेत तीन के खिलाफ दर्ज है हत्या का केस
प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में जूनियर रेजीडेंट डॉ. कार्तिकेय श्रीवास्तव की मौत रहस्य बन गई है। अब इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए एसआईटी जांच कराई जाएगी। पुलिस कमिश्नर ने डॉक्टर के परिवार वालों की मांग पर एसआईटी गठित कर जांच शुरू कराई है। एसीपी सिविल लाइंस के निर्देशन में दो थाना प्रभारी और एक उपनिरीक्षक मौत की इस गुत्थी को सुलझाएंगे। थाना प्रभारी खुल्दाबाद सुरेंद्र कुमार वर्मा, शाहगंज थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह और कर्नलगंज थाने के एसआई सुमित श्रीवास्तव एसआईटी में शामिल हैं। एसआईटी गठित होने के बाद मामले में अब तक हुई कार्रवाई का ब्योरा भी अधिकारियों ने तलब किया है। इस मामले में आरोपियों के बयान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज, घटना स्थल,इलाज करने वाले कर्मचारियों, मोबाइल की कॉल डिटेल आदि से संबंधित दस्तावेज अब एसआईटी को सौंपे जाएंगे। हालांकि एसआईटी अपने स्तर से नए सिरे से जांच की तैयारी में है। जानिये क्या हुआ था 28 सितंबर की रात डॉ.कार्तिकेय श्रीवास्तव एसआरएन अस्पताल परिसर में अपनी कार में अचेत मिले थे। लोगों ने देखा तो उठाकर अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आई थी। इस मामले में बिजनौर में जेल अधीक्षक के पद पर तैनात डॉ.कार्तिकेय की बहन डॉ.अदिति श्रीवास्तव ने आर्थों विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सचिन यादव के साथ ही तृतीय वर्षके जूनियर रेजिडेंट (जेआर) डॉ. शिवम गुप्ता और नेत्र विभाग में द्वितीय वर्ष की जेआर डॉ.अनामिका पर हत्या का शक जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। बहन ने क्या दी थी तहरीर डॉ.अदिति ने कोतवाली थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि उनका भाई (डॉ.कार्तिकेय) जब जेआर प्रथम वर्ष में था। तब से ही उसके द्वितीय वर्ष के सीनियर शिवम गुप्ता उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। कार्तिकेय ने इसकी शिकायत विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.सचिन यादव से की थी। इस पर डॉ. सचिन ने कोई कार्रवाई नहीं की। कार्तिकेय की डॉ.अनामिका जेआर द्वितीय से एक वर्ष दोस्ती रही लेकिन अचानक उसने बात करना बंद कर दिया। डॉ.अदिति ने तहरीर में लिखा था कि इसलिए शक है कि शिवम गुप्ता, सचिन यादव तथा अनामिका ने उनके भाई की हत्या की है।
What's Your Reaction?