बदायूं में जमीन को लेकर फायरिंग, तीन घायल:जमीन को लेकर चल रही थी रंजिश, पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप
बदायूं में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश के चलते हुई फायरिंग में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। इनमें दो सगे भाई शामिल हैं। बताया जाता है कि सगे भाइयों के पिता को भी दूसरे पक्ष ने पिछले दिनों पीटा था, जिनका इलाज सैफई मेडिकल कालेज में चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को कस्टडी में लिया है। वहीं घायल जिला अस्पताल लाए गए हैं। घटना कोतवाली दातागंज इलाके के करीमगंज गांव की है। यहां रहने वाले संजीव का गांव के ही अमरजीत से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। संजीव पक्ष के मुताबिक विरोधी पक्ष के पिछले दिनों संजीव के पिता को खेत पर जमकर पीटा था। इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हुए और सैफई मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। वहीं इससे पहले उन्हीं के पक्ष के व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया था, लेकिन कोतवाली दातागंज की पुलिस इन मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने की जगह आरोपियों को संरक्षण देती नजर आई। बाजरा काटने गए तो हुआ बवाल मंगलवार शाम संजीव समेत उसका भाई सुनील अपने खेत से बाजरा काटने गए थे। इसी बीच विरोधी गुट के लोग वहां असलहे लेकर आ धमके। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। हमले में संजीव व सुनील समेत दूसरे गुट का अमरजीत गोली लगने से घायल हुआ है। अचानक हुई फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सीओ बोले-दो लोग पकड़े सीओ दातागंज केके तिवारी का कहना है कि दो लोगों को कस्टडी में लिया गया है। तीन लोग घायल हैं। सभी का इलाज चल रहा है, वो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक हुए विवादों में कार्रवाई को लेकर सीओ का कोई बयान नहीं आया है।
What's Your Reaction?