बदायूं में युवक की संदिग्ध हालात में मौत:ट्यूबवेल की कोठरी में मिला शव, परिजन जता रहे करंट से मौत की आशंका
बदायूं में ट्यूबवेल की रखवाली करने गए युवक की गुरुवार आधी रात को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि करंट लगने से युवक की जान गई है। पुलिस ने फिलहाल शव कब्जे में ले लिया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। हादसा जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव रदनौल अजीजपुर में हुआ। यहां रहने वाले पोशाकीलाल का बेटा अमलेश (25) खेती किसानी करता था। परिजनों के मुताबिक अमलेश गुरुवार रात दिवाली की पूजा करके अपने ट्यूबवेल की रखवाली के लिए वहां सोने चला गया। रात में किसी वक्त उसकी मौत हो गई। सुबह जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन उसे देखने खेत पर पहुंचे। यहां ट्यूबवेल वाली कोठरी में उसकी लाश पड़ी थी। परिवार वालों के मुताबिक करंट लगने से युवक की जान गई है। शव देख परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में आसपास के तमाम लोग मौके पर जा पहुंचे। वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई। एसओ जरीफनगर रविकरन सिंह ने बताया परिजनों ने करंट से मौत की बात कही है। शव पोस्टमार्टम को भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?