बदायूं में हाथ नहीं आया दूसरा लुटेरा:गन्ने के खेत में पुलिस ने की कांबिंग,असलहे लेकर वीडियोग्राफी कराने में व्यस्त दिखी पुलिस

बदायूं में जनसेवा केंद्र संचालक से लूट की कोशिश करने वाला दूसरा लुटेरा हाथ नहीं लग सका है। सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उसकी तलाश में जुटी रही। वहीं पुलिस कांबिंग के नाम पर इस पूरे घटनाक्रम के दौरान केवल वीडियोग्राफी कराती दिखी। चाहें पुलिसकर्मियों को बदमाश का भय हो या अपनी ब्रांडिंग करना लेकिन घटनाक्रम में जिम्मेदार वीडियोग्राफी कराते हुए ही ईख में घुसते दिखे हैं। उघैती के स्वरूपपुर गांव निवासी अरविंद के जनसेवा केंद्र पर सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने धावा बोलकर लूट की कोशिश की थी। हालांकि शोर मचाने पर भीड़ एकत्र हुई तो बदमाश वहां से भाग निकले। पुलिस लिखी बाइक को सड़क किनारे छोड़कर दोनों गन्ने के खेत में जा छिपे। वहीं भीड़ ने खेत की घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की और एक बदमाश पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। फिर शुरू हुआ वीडियोग्राफी का दौर मामले की जानकारी पर सीओ बिल्सी उमेश चंद्र समेत बिल्सी, उघैती समेत आदि थानों का फोर्स मौके पर जा पहुंचा। जबकि इसके बाद बदमाशों को तलाशने के नाम पर वीडियोग्राफी की गई। इसके तहत पुलिसकर्मी खेत में दाखिल होते हुए अपनी वीडियोग्राफी कराते दिखे। ताकि अफसरों को यह दिखा सकें कि बेहद गंभीरता से मामले को लेते हुए कांबिंग की गई है। हाथ में असलाहा लेकर अफसर खेत में दाखिल तो हुए, लेकिन उनका फोकस बदमाशों की तलाश में कम और वीडियोग्राफी सटीक कराने में ज्यादा दिखा। ये था मामला उघैती कस्बा निवासी अरविंद कुमार का स्वरूपपुर गांव में जनसेवा केंद्र है। यहां वह आनलाइन कैश लेनदेन समेत जनसेवा केंद्र से जुड़े अन्य काम करते हैं। सोमवार को दिनदहाड़े एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां आ धमके, इनके चेहरे ढके हुए थे। एक बाइक को स्टार्ट किए खड़ा रहा, जबकि दूसरा तमंचा लेकर जनसेवा केंद्र पर पहुंचा और अरविंद से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच अरविंद ने शोर मचाया तो आसपास इलाके के तमाम लोग मौके पर जा पहुंचे। भीड़ देख बदमाशों के पैर उखड़ गए और वो वहां से बाइक पर सवार होकर भाग निकले। ये है मुख्य वजह त्योहार का मौसम है और बैंक बंद होने वाली है। ऐसे में जनसेवा केंद्रों से ही लोग रुपयों का आदान-प्रदान करेंगे। इसकी जानकारी केंद्र संचालकों को भी है, ऐसे वो ज्यादा कैश लेकर बैठ रहे हैं, ताकि बैंकिंग के वक्त कोई दिक्कत न आने पाए और ग्राहकों को पूरी सहलियत दी जा सके। बदमाशों को भी इसका इल्म है तो उन्होंने जनसेवा केंद्र लूटने की योजना बना डाली। पकड़ा गया बदमश बिसौली का बताया जा रहा है। एक बदमाश पकड़ा गया सीओ बिल्सी उमेश चंद्र ने बताया कि एक बदमाश मिला है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। खेतों में कांबिंग की थी। हमारा मकसद खुद आगे रहना और अपने अधीनस्थों को पीछे रखने का रहता है। ताकि किसी भी विपत्ती से खुद रूबरू हों। अधीनस्थ सकुशल रहें।

Oct 29, 2024 - 07:50
 65  501.8k
बदायूं में हाथ नहीं आया दूसरा लुटेरा:गन्ने के खेत में पुलिस ने की कांबिंग,असलहे लेकर वीडियोग्राफी कराने में व्यस्त दिखी पुलिस
बदायूं में जनसेवा केंद्र संचालक से लूट की कोशिश करने वाला दूसरा लुटेरा हाथ नहीं लग सका है। सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उसकी तलाश में जुटी रही। वहीं पुलिस कांबिंग के नाम पर इस पूरे घटनाक्रम के दौरान केवल वीडियोग्राफी कराती दिखी। चाहें पुलिसकर्मियों को बदमाश का भय हो या अपनी ब्रांडिंग करना लेकिन घटनाक्रम में जिम्मेदार वीडियोग्राफी कराते हुए ही ईख में घुसते दिखे हैं। उघैती के स्वरूपपुर गांव निवासी अरविंद के जनसेवा केंद्र पर सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने धावा बोलकर लूट की कोशिश की थी। हालांकि शोर मचाने पर भीड़ एकत्र हुई तो बदमाश वहां से भाग निकले। पुलिस लिखी बाइक को सड़क किनारे छोड़कर दोनों गन्ने के खेत में जा छिपे। वहीं भीड़ ने खेत की घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की और एक बदमाश पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। फिर शुरू हुआ वीडियोग्राफी का दौर मामले की जानकारी पर सीओ बिल्सी उमेश चंद्र समेत बिल्सी, उघैती समेत आदि थानों का फोर्स मौके पर जा पहुंचा। जबकि इसके बाद बदमाशों को तलाशने के नाम पर वीडियोग्राफी की गई। इसके तहत पुलिसकर्मी खेत में दाखिल होते हुए अपनी वीडियोग्राफी कराते दिखे। ताकि अफसरों को यह दिखा सकें कि बेहद गंभीरता से मामले को लेते हुए कांबिंग की गई है। हाथ में असलाहा लेकर अफसर खेत में दाखिल तो हुए, लेकिन उनका फोकस बदमाशों की तलाश में कम और वीडियोग्राफी सटीक कराने में ज्यादा दिखा। ये था मामला उघैती कस्बा निवासी अरविंद कुमार का स्वरूपपुर गांव में जनसेवा केंद्र है। यहां वह आनलाइन कैश लेनदेन समेत जनसेवा केंद्र से जुड़े अन्य काम करते हैं। सोमवार को दिनदहाड़े एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां आ धमके, इनके चेहरे ढके हुए थे। एक बाइक को स्टार्ट किए खड़ा रहा, जबकि दूसरा तमंचा लेकर जनसेवा केंद्र पर पहुंचा और अरविंद से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच अरविंद ने शोर मचाया तो आसपास इलाके के तमाम लोग मौके पर जा पहुंचे। भीड़ देख बदमाशों के पैर उखड़ गए और वो वहां से बाइक पर सवार होकर भाग निकले। ये है मुख्य वजह त्योहार का मौसम है और बैंक बंद होने वाली है। ऐसे में जनसेवा केंद्रों से ही लोग रुपयों का आदान-प्रदान करेंगे। इसकी जानकारी केंद्र संचालकों को भी है, ऐसे वो ज्यादा कैश लेकर बैठ रहे हैं, ताकि बैंकिंग के वक्त कोई दिक्कत न आने पाए और ग्राहकों को पूरी सहलियत दी जा सके। बदमाशों को भी इसका इल्म है तो उन्होंने जनसेवा केंद्र लूटने की योजना बना डाली। पकड़ा गया बदमश बिसौली का बताया जा रहा है। एक बदमाश पकड़ा गया सीओ बिल्सी उमेश चंद्र ने बताया कि एक बदमाश मिला है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। खेतों में कांबिंग की थी। हमारा मकसद खुद आगे रहना और अपने अधीनस्थों को पीछे रखने का रहता है। ताकि किसी भी विपत्ती से खुद रूबरू हों। अधीनस्थ सकुशल रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow