बरेली में LPG गैस से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराया:पुलिस ने दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही को रोका, शराब पीए हुए था चालक
बरेली के सीबीगंज के थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एलपीजी गैस से भरा टैंकर (कैप्सूल) डिवाइडर से टकरा गया। पुलिस ने खतरे को देखते हुए नेशनल हाइवे के ट्रैफिक को करीब एक घंटे तक रोक दिया। जानकारी के मुताबिक गुजरात के कच्छ मुंद्रा पोर्ट से गैस लेकर परसाखेड़ा औद्यौगिक क्षेत्र स्थित भारत गैस बॉटलिंग प्लांट आ रहा था, इसी दौरान ड्राइवर की लापरवाही से टैंकर असंतुलित होकर 33 केवी के बिजली पोल में टकरा गया और बाद में डिवाइडर में जा घुसा। घटना के समय बिजली सप्लाई चालू थी। जब यह घटना हुई उस समय टैंकर का चालक शराब के नशे में धुत था। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची दोनों तरफ वाहनों को रोक दिया गया। फायर बिग्रेड को भी बुला लिया गया। करीब दो घंटे बाद पोल को क्रेन से सीधा कराकर यातायात को वनवे कर दिया गया। चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक जौनपुर निवासी हरीश चंद्र यादव एलपीजी गैस टैंकर पर चालक है। हरीश गुजरात के शहर कच्छ से एलपीजी गैस लेकर परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित भारत गैस बॉटलिंग प्लांट में उतारने जा रहा था। जैसे ही टैंकर सीबीगंज क्षेत्र में बरेली- दिल्ली हाईवे पर शिवनगर कालौनी के सामने पहुंचा, टैंकर ने पहले 33 केवी के विद्युत पोल में टक्कर मार दी, जिससे पोल टेड़ा हो गया। जिसके बाद टैंकर असंतुलित होकर डिवाइडर में घुस गया। घटना के समय बिजली सप्लाई चालू थी टक्कर से कई जगह बिजली के तार टूट गए। गनीमत रही कि कोई करंट की चपेट में नहीं आया। घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेश चंद्र गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बिजली सप्लाई बन्द कराई। साथ ही दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही को रोक दिया, जिससे दानों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
What's Your Reaction?