बलरामपुर में 22 करोड़ से 55 सड़कों का होगा मरम्मत:सड़कों के दुरुस्त होने से 4 लाख लोगों का होगा आवागमन सुगम

बलरामपुर के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में 55 सड़कों की मरम्मत कार्य की तैयारी चल रही है। 22 करोड़ रुपए से 55 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। जिसको लेकर पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखा है। सड़कों के दुरुस्त होने से क्षेत्र के चार लाख लोगों का आवागमन सुगम होगा। इस क्षेत्र में तमाम सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं। जिसके चलते लोगों के आवागमन में काफी समस्या हो रही है। मोतिहवा संपर्क मार्ग की होगी मरम्मत वहीं मामले पर प्रांतीय खंड के एक्सईएन कुमार शैलेंद्र का कहना है कि शासन ने 29.30 लाख रुपए से लौकहवा संपर्क मार्ग, 16.67 लाख रुपए से गनेशपुर पिपरा जमुनी, 25.12 लाख रुपए से फखरपुर, 18.82 लाख रुपए से टेंड़वा चित्तौड़गढ़-अमवास जमगढ़वा मार्ग और 13.18 लाख रुपए से डिहवा मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी। इसी तरह 61.03 लाख से उतरौला-पचपेड़वा-चंदनपुर से बसंतपुर, 164.57 लाख से सोनपुर-पुरैना बालापुर, 51.51 लाख से सुखरामपुर से बिलोहा, 110.17 लाख से हरैया चंद्रासी, 55.48 लाख से इमिलिया खादर से मधवानगर खादर जाने वाली सड़क को दुरुस्त कराया जाएगा। 99.55 लाख रुपए से कठेर, 55.12 लाख रुपए से पुरैना बालापुर से भोजपुर लैबुड़वा जाने वाला मार्ग, 59.80 लाख से विशुनपुर से ठकुरापुर, 177.04 लाख से भोजपुर से रेहरा चौकी, 58.18 लाख से गौरा भारी से मुरैया, 47.73 लाख से नटेहवा व 67.92 लाख से गौरा भारी संपर्क मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी। 81.77 लाख से धंधरी, 107.20 लाख से कठेर से गुलरिहा, 178.76 लाख से औरहवा रजेडेरवा-चित्तौड़गढ़ जरवा, 58.72 लाख से जमुनी से कुड़ोहा नाला, 82.85 लाख से मटैहना-बगहीसीर, 75.25 लाख रुपये से सुग्गानगर डुमरी, 83.03 लाख से सुस्ता, 76.67 लाख से तुलसीपुर-बघेलखंड-विश्रामपुर, 58.62 लाख से रामपुर, 66.93 लाख से नारायनपुर थुम्हा, 44.22 लाख से सिरसियाहाटी से बजवा जाने वाली सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। वहीं 143.07 लाख रुपए से भगवानपुर त्रिलोकपुर-विशुनपुर, 122.69 लाख से गनेशपुर-मधवापुर-लक्ष्मीनगर एवं 111.66 लाख से मोतिहवा संपर्क मार्ग की मरम्मत होगी। गैसड़ी ठकुरापुर से थरौली संपर्क मार्ग की मरम्मत 5.05 लाख रुपए से बिचलाडीह, 6.95 लाख से भगवानपुर, 8.11 लाख से एनएच से रामनगर, 11.53 लाख से बसंतपुर-बलदेवनगर, 16.41 लाख से तुलसीपुर-पचपेड़वा से लठावर, 16.64 लाख से बहुती से जुड़ीकुइंया, 18.01 लाख से एनएच 730 से विशुनुपर, 19.35 लाख से महदेइया, 22.20 लाख से चोरीसी, 23.27 लाख से रतनपुर पिछलेडीह से टिकुइया, 23.36 लाख से भुसहर पुरई, 24.68 लाख से भोजपुर रेहरा से बेदमऊ एवं 25.82 लाख से गैसड़ी ठकुरापुर से थरौली संपर्क मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी। 26.64 लाख रुपए से एनएच 730 से चरनगहिया, 29.69 लाख से भाथर चौराहा रेहरा से परशुरामपुर, 29.76 लाख से उतरौला-पचपेड़वा-चंदनपुर से खाकादेई, 30.66 लाख से एनएच 730 से हरैया चंद्रासी से खम्हरिया, 31.67 लाख से ललभरिया से इमिलिया खादर, 33.74 लाख से बगहीसीर से भदुआ, 34.43 लाख से शिवपुर-विजयनगर, 34.47 लाख से कुशमहरा-सिद्धापुरवा, 37.37 लाख से जहदरिया-कोड़री, 38.65 लाख से कोल्हुई भोजपुर, 38.69 लाख से गुलरिहा-चाइडीह, 38.86 लाख रुपए से गौरा बगनहा, 38.93 लाख से नेवलगढ़, 38.97 लाख से बेलभरिया एवं 38.97 लाख रुपए से जीतपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत करवाई जाएगी।

Nov 21, 2024 - 09:10
 0  74.3k
बलरामपुर में 22 करोड़ से 55 सड़कों का होगा मरम्मत:सड़कों के दुरुस्त होने से 4 लाख लोगों का होगा आवागमन सुगम
बलरामपुर के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में 55 सड़कों की मरम्मत कार्य की तैयारी चल रही है। 22 करोड़ रुपए से 55 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। जिसको लेकर पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखा है। सड़कों के दुरुस्त होने से क्षेत्र के चार लाख लोगों का आवागमन सुगम होगा। इस क्षेत्र में तमाम सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुके हैं। जिसके चलते लोगों के आवागमन में काफी समस्या हो रही है। मोतिहवा संपर्क मार्ग की होगी मरम्मत वहीं मामले पर प्रांतीय खंड के एक्सईएन कुमार शैलेंद्र का कहना है कि शासन ने 29.30 लाख रुपए से लौकहवा संपर्क मार्ग, 16.67 लाख रुपए से गनेशपुर पिपरा जमुनी, 25.12 लाख रुपए से फखरपुर, 18.82 लाख रुपए से टेंड़वा चित्तौड़गढ़-अमवास जमगढ़वा मार्ग और 13.18 लाख रुपए से डिहवा मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी। इसी तरह 61.03 लाख से उतरौला-पचपेड़वा-चंदनपुर से बसंतपुर, 164.57 लाख से सोनपुर-पुरैना बालापुर, 51.51 लाख से सुखरामपुर से बिलोहा, 110.17 लाख से हरैया चंद्रासी, 55.48 लाख से इमिलिया खादर से मधवानगर खादर जाने वाली सड़क को दुरुस्त कराया जाएगा। 99.55 लाख रुपए से कठेर, 55.12 लाख रुपए से पुरैना बालापुर से भोजपुर लैबुड़वा जाने वाला मार्ग, 59.80 लाख से विशुनपुर से ठकुरापुर, 177.04 लाख से भोजपुर से रेहरा चौकी, 58.18 लाख से गौरा भारी से मुरैया, 47.73 लाख से नटेहवा व 67.92 लाख से गौरा भारी संपर्क मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी। 81.77 लाख से धंधरी, 107.20 लाख से कठेर से गुलरिहा, 178.76 लाख से औरहवा रजेडेरवा-चित्तौड़गढ़ जरवा, 58.72 लाख से जमुनी से कुड़ोहा नाला, 82.85 लाख से मटैहना-बगहीसीर, 75.25 लाख रुपये से सुग्गानगर डुमरी, 83.03 लाख से सुस्ता, 76.67 लाख से तुलसीपुर-बघेलखंड-विश्रामपुर, 58.62 लाख से रामपुर, 66.93 लाख से नारायनपुर थुम्हा, 44.22 लाख से सिरसियाहाटी से बजवा जाने वाली सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। वहीं 143.07 लाख रुपए से भगवानपुर त्रिलोकपुर-विशुनपुर, 122.69 लाख से गनेशपुर-मधवापुर-लक्ष्मीनगर एवं 111.66 लाख से मोतिहवा संपर्क मार्ग की मरम्मत होगी। गैसड़ी ठकुरापुर से थरौली संपर्क मार्ग की मरम्मत 5.05 लाख रुपए से बिचलाडीह, 6.95 लाख से भगवानपुर, 8.11 लाख से एनएच से रामनगर, 11.53 लाख से बसंतपुर-बलदेवनगर, 16.41 लाख से तुलसीपुर-पचपेड़वा से लठावर, 16.64 लाख से बहुती से जुड़ीकुइंया, 18.01 लाख से एनएच 730 से विशुनुपर, 19.35 लाख से महदेइया, 22.20 लाख से चोरीसी, 23.27 लाख से रतनपुर पिछलेडीह से टिकुइया, 23.36 लाख से भुसहर पुरई, 24.68 लाख से भोजपुर रेहरा से बेदमऊ एवं 25.82 लाख से गैसड़ी ठकुरापुर से थरौली संपर्क मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी। 26.64 लाख रुपए से एनएच 730 से चरनगहिया, 29.69 लाख से भाथर चौराहा रेहरा से परशुरामपुर, 29.76 लाख से उतरौला-पचपेड़वा-चंदनपुर से खाकादेई, 30.66 लाख से एनएच 730 से हरैया चंद्रासी से खम्हरिया, 31.67 लाख से ललभरिया से इमिलिया खादर, 33.74 लाख से बगहीसीर से भदुआ, 34.43 लाख से शिवपुर-विजयनगर, 34.47 लाख से कुशमहरा-सिद्धापुरवा, 37.37 लाख से जहदरिया-कोड़री, 38.65 लाख से कोल्हुई भोजपुर, 38.69 लाख से गुलरिहा-चाइडीह, 38.86 लाख रुपए से गौरा बगनहा, 38.93 लाख से नेवलगढ़, 38.97 लाख से बेलभरिया एवं 38.97 लाख रुपए से जीतपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत करवाई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow