बहराइच हिंसाः 10 चैप्टरों में पूरी कहानी, एक घंटे में बिगड़ गई बात! गोली चली और शुरू हुआ उपद्रव। Indiatoday हिंदी
योगी सरकार के साढ़े 7 के कार्यकाल में पहली बार बहराइच में इतनी बड़ी हिंसा हुई। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान युवक राम गोपाल मिश्रा की हत्या के बाद भड़की आग में कई घर झुलस गए। करोड़ों की संपत्ति आग के हवाले कर दी गई। बहराइच का महराजगंज कस्बा छावनी बन गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। आखिर क्यों बिगड़े हालात? इसका जिम्मेदार कौन है? संडे बिग स्टोरी में 10 चैप्टर में जानिए बहराइच में 13 अक्टूबर से अब तक क्या हुआ... ग्राफिक्स: राजकुमार गुप्ता ------------------------ ये भी पढ़ें... बहराइच का वह घर, जहां राम गोपाल की हत्या हुई:छत पर कांच की बोतलें, खून के धब्बे; हिंसा के बाद पूरे मकान में तोड़फोड़ बहराइच के महराजगंज में 13 अक्टूबर को दिन में 2 बजे से ही स्थिति तनावपूर्ण होने लगी। 3 बजे देवी की मूर्ति पर पत्थर फेंके जाने से स्थिति बिगड़ी। पुलिस ने मूर्ति विसर्जन करने आए लोगों पर ही लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद स्थिति थोड़ी संभली तो राम गोपाल मिश्रा पहुंचा। उसने अब्दुल हमीद के घर पर लगे इस्लामी झंडे को उखाड़ा और भगवा झंडा लहराने लगा। मुस्लिम बहुल महराजगंज में इस घटना के बाद स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। पढ़ें पूरी खबर...
What's Your Reaction?