बुलंदशहर में खाटू श्याम महाराज का संकीर्तन:हजारों की संख्या में पहुंचे लोग, बाबा को लगाए 56 भोग, भव्य श्रृंगार किया गया
स्याना में श्यामा किशोरी कमेटी के तत्वावधान में खाटू श्याम भजन संध्या में कलाकारों के भजन सुनकर श्रोतागण झूम उठे। मध्य रात्रि तक चले कार्यक्रम में 56 भोग के प्रसाद, पुष्प वर्षा, इत्र का छिड़काव विशेष आयोजन रहे। स्याना नगर की बुगरासी रोड स्थित मैदान में खाटू श्याम के भक्तों द्वारा बाबा श्याम का भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें मध्य प्रदेश की अनिष्ठा, अनुष्का, शीतल पांडेय दिल्ली ने अपने संगीतमय भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पुरोहित जी द्वारा श्री गणेश पूजन के साथ किया। स्टेज पर खाटू श्याम की भव्य सजावट के साथ प्रतिमा को सुशोभित किया गया। खाटू श्याम की ज्योति आहवान और श्रंगार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु के माथे पर शीतल चंदन लगाकर स्वागत के साथ खाटू श्याम का लिखा दुपट्टा गले में पहनाया गया। बाबा को 56 भोग लगाएं गए। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा की आराधना की। श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। श्री श्याम किशोरी कमेटी के तत्वाधान में हुए संकीर्तन में नगर व क्षेत्र के अलावा दूर दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भाग लिया। व्यवस्था कराने में मुस्तैद रहा पुलिस बल नगर में व्यवस्था करने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा पुलिस बल के साथ तैनात रहे। संकीर्तन में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को जाम का सामना करना पड़ा। जाम खुलवाने के लिए पुलिस के पसीने छूट गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया था श्रद्धालुओं को जाने के लिए मार्गो पर पुलिस टीम तैनात रही थी। कमेटी के सदस्यों ने व्यवस्था दुरुस्त रखी। इस दौरान राहुल वर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल गर्ग, अमित गर्ग, आदीप अग्रवाल, शालीन गर्ग, राहुल जिंदल ,अंकित जिंदल, निशु रस्तोगी व पुनीत सिंघल आदि कमेटी सदस्य रहे।
What's Your Reaction?