बुलंदशहर में 4 शातिर महिला चोर गिरफ्तार:गुलावठी पुलिस ने दबोचा, 7 हजार नकदी बरामद, राहगीरों को बनाती थीं निशाना

बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सिकंदराबाद रोड से 4 शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं के पास से चोरी किए गए 7,000 रुपए नकद और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। थाना प्रभारी सुनित मलिक ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने गुलावठी के मंगल बाजार में एक महिला से पता पूछने के बहाने उसका बैग ब्लेड से काटकर चोरी की। आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान सानिया पत्नी कासिम निवासी बझेडा (थाना कपूरपुर, हापुड़), रुबी पत्नी इमरान निवासी सराय छबीला (थाना कोतवाली देहात, बुलंदशहर), शमा पत्नी आरिफ निवासी धोबयो वाली गली (थाना चन्दौस, अलीगढ़), और मुन्नी पत्नी जाहिर निवासी बारादरी (थाना खुर्जा) के रूप में हुई है। महिलाओं के पास से बरामद नकदी और आधार कार्ड को सील कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सभी महिलाओं को जेल भेज दिया गया है।

Oct 24, 2024 - 17:15
 65  501.8k
बुलंदशहर में 4 शातिर महिला चोर गिरफ्तार:गुलावठी पुलिस ने दबोचा, 7 हजार नकदी बरामद, राहगीरों को बनाती थीं निशाना
बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने सिकंदराबाद रोड से 4 शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं के पास से चोरी किए गए 7,000 रुपए नकद और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। थाना प्रभारी सुनित मलिक ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने गुलावठी के मंगल बाजार में एक महिला से पता पूछने के बहाने उसका बैग ब्लेड से काटकर चोरी की। आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान सानिया पत्नी कासिम निवासी बझेडा (थाना कपूरपुर, हापुड़), रुबी पत्नी इमरान निवासी सराय छबीला (थाना कोतवाली देहात, बुलंदशहर), शमा पत्नी आरिफ निवासी धोबयो वाली गली (थाना चन्दौस, अलीगढ़), और मुन्नी पत्नी जाहिर निवासी बारादरी (थाना खुर्जा) के रूप में हुई है। महिलाओं के पास से बरामद नकदी और आधार कार्ड को सील कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सभी महिलाओं को जेल भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow