भदोही में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आयोजित:कार्यक्रम में 26/11 के आतंकी हमले की बरसी मनाई, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भदोही के अजीमुल्लाह चौराहे पर मंगलवार की रात पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। आयोजकों ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और भारत को सशक्त बनाने के लिए युवाओं से आह्वान किया। इस अवसर पर नगर के काफी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी उपस्थित रही। लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया हनुमान चालीसा का पाठ होते ही समूचा भदोही नगर श्रीराम और हनुमान जी के जयकारों से गूंज उठा। पाठ के बाद सभी उपस्थित लोगों ने विधिवत हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और महाआरती की गई। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण से हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक ने बताया कि भदोही नगर में इस प्रकार का पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जो काफी सफल रहा। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। 26/11 के शहीद सुरक्षाकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2008 में मुंबई के ताज महल पैलेस होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल, सीएसटी रेलवे स्टेशन और नरीमन हाउस पर हुए आतंकी हमलों की 16वीं बरसी भी मनाई गई। इस अवसर पर शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अशोक कुमार जायसवाल, दिलीप गुप्ता, विनीत बरनवाल, तरुण शुक्ला, अजय दुबे, गिरधारी जायसवाल, दिलीप दुबे, अरविंद मौर्य, रविंद्र दुबे, विजय श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Nov 27, 2024 - 13:15
 0  8.5k
भदोही में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ आयोजित:कार्यक्रम में 26/11 के आतंकी हमले की बरसी मनाई, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
भदोही के अजीमुल्लाह चौराहे पर मंगलवार की रात पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। आयोजकों ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और भारत को सशक्त बनाने के लिए युवाओं से आह्वान किया। इस अवसर पर नगर के काफी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाएं भी उपस्थित रही। लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया हनुमान चालीसा का पाठ होते ही समूचा भदोही नगर श्रीराम और हनुमान जी के जयकारों से गूंज उठा। पाठ के बाद सभी उपस्थित लोगों ने विधिवत हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और महाआरती की गई। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण से हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक ने बताया कि भदोही नगर में इस प्रकार का पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जो काफी सफल रहा। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। 26/11 के शहीद सुरक्षाकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2008 में मुंबई के ताज महल पैलेस होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल, सीएसटी रेलवे स्टेशन और नरीमन हाउस पर हुए आतंकी हमलों की 16वीं बरसी भी मनाई गई। इस अवसर पर शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अशोक कुमार जायसवाल, दिलीप गुप्ता, विनीत बरनवाल, तरुण शुक्ला, अजय दुबे, गिरधारी जायसवाल, दिलीप दुबे, अरविंद मौर्य, रविंद्र दुबे, विजय श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow