'संविधान बनाने में सबसे अधिक अधिवक्ताओं का योगदान':अयोध्या में मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले- विपक्षी सरकारों ने संविधान से छेड़छाड़ किया
अयोध्या के मिल्कीपुर तहसील अधिवक्ता भवन में वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रबली सिंह के नेतृत्व में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बैठक की गई। बैठक में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही महापौर अयोध्या गिरीश पति त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भाजपा की कल्याण सिंह सरकार ने अधिवक्ता कल्याण निधि की शुरुआत की थी जिसमें दो लाख रुपए की धन राशि सुनिश्चित की गयी थी जिसे योगी सरकार ने बढ़ा कर पांच लाख किया गया। अब तक 600 करोड रुपए से ज्यादा की धनराशि बजट में व्यवस्था कराकर अवमुक्त कराई गई है डेढ़ वर्ष से अयोध्या जिले का प्रभारी हूं 30000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं को तो त्वरित से पूरा कराया गया है। 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आया। जिसे बाबर के सेनापति मीर बाकी द्वारा ध्वस्त किया गया था, इसराइल अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहा है, संभल में न्यायालय के आदेश को ना मानते हुए अराजक तत्वों ने सुनियोजित दंगे कराये देश को बांटने जैसी स्थिति पैदा करने का प्रयास किया। संविधान बनाने में सबसे अधिक अधिवक्ताओं का योगदान रहा जिससे हमारा संविधान अच्छा बन पाया बीते कुछ दिनों में संविधान से छेड़छाड़ करने वालों ने ही नरेटिव फैलाया की संविधान से छेड़छाड़ की जा रही है, जबकि विपक्षी सरकारों ने संविधान से छेड़छाड़ किया। जबरन देश इमरजेंसी लगाई गई सभी मौलिक अधिकारों को सस्पेंड किया गया मोदी जी की सरकार ने तो सिर्फ संविधान में बाद में जोड़ी गयी धारा 370 को हटाया। पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने गांव गांव में सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल बनवाये योगी की सरकार ने उनका कायाकल्प कराया ग्रामीणों के लिए बिजली पानी सड़क और गरीबों के इलाज की व्यवस्था की किसानों के लिए पीएम किसान सम्मन निधि की व्यवस्था की 70 वर्ष से ऊपर की वृद्धो के लिए आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था की वहीं प्रभारी मंत्री ने मिल्कीपुर ब्लाक सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
What's Your Reaction?