अमेठी में गणेश लक्ष्मी पूजा पंडाल पर जागरण का आयोजन:भक्ति धुनों पर रात भर झूमे भक्त, सुबह चार बजे तक चला कार्यक्रम
अमेठी के मुसाफिरखाना के निजामुद्दीनपुर चौराहे पर गणेश लक्ष्मी पंडाल में मां अम्बे म्यूजिकल जागरण ग्रुप द्वारा भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने विविध प्रकार की झांकियों का मनमोहक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जेडी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के प्रबंधक और समाजसेवी अभिषेक प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत युवा साथियों द्वारा चुनरी व स्मृति चिह्न भेंटकर किया गया। रात भर चले इस जागरण में भक्ति गीतों ने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर अभिषेक प्रताप सिंह ने कहा कि भक्ति भाव में रहने से मन को तसल्ली मिलती है और जीवन का मार्गदर्शन होता है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में सामाजिक समरसता का भाव बढ़ता है, जो राष्ट्र की एकता में सहायक होता है। कार्यक्रम की शुरुआत गायक आशीष सोनी सरस द्वारा गणेश वंदना से हुई। भजन गायकों ने "प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी" और "मैया हमरो पर कृपा बनाए रखना" जैसे लोकप्रिय भजनों से दर्शकों का दिल जीत लिया। जागरण के दौरान प्रसाद वितरण के साथ-साथ गायन और झांकियों का प्रस्तुतिकरण देर रात तक चलता रहा। कार्यक्रम से जुड़े मोहित गुप्ता ने बताया कि सभी युवाओं के सहयोग से ही यह सफल आयोजन संभव हो सका। आखिर में सभी अतिथियों को कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिवकुमार सिंह, हनुमान जायसवाल, राजू ओझा, अतुल सिंह, सर्वेश सिंह, रवि तिवारी, राहुल शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?