अलीगढ़ में धनीपुर मंडी की ओर रहेगी नो-एंट्री:मतगणना के लिए प्रशासन ने किया डायवर्जन, सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगी व्यवस्था
अलीगढ़ में धनीपुर मंडी में सुबह 8 बजे से खैर विधानसभा की मतगणना शुरू हो जाएगा। उप चुनाव की मतगणना को देखते हुए प्रशासन की ओर से धनीपुर मंडी की ओर नो-एंट्री और डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। इस ओर किसी भी तरह के वाहन नहीं जाएंगे। धनीपुर मंडी की ओर सिर्फ चुनाव से जुड़े वाहन ही आ जा सकेंगे। सुबह 6 बजे से ही मंडी के आसपास पु़लिस फोर्स तैनात कर दी जाएगी और वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वहीं नो-एंट्री और डायवर्जन की व्यवस्था काउंटिंग खत्म होने तक लागू रहेगी। इस तरह से रहेगा डायवर्जन -कानपुर/एटा की तरफ से बोनेर तिराहा होते हुए एटा चुंगी चौराहा, शहर की ओर आने वाले सभी भारी, कामर्शियल वाहनरोडवेज बसें आदि वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन बोनेर तिराहा से डायवर्ट होकर आगरा पुल के नीचे/खैरेश्वर चौराहा होते हुये शहर/खैर/दिल्ली की तरफ जा सकेंगे। -आगरा, हाथरस की तरफ से सासनीगेट होकर अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले सभी भारी, कामर्शिलय वाहन, रोडवेज बसें प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन आगरा पुल के नीचे से डायवर्ट होकर एटा/कानुपर तथा खैर/दिल्ली की तरफ हाइवे बाईपास से जा सकेंगे। -मथुरा की तरफ से सासनीगेट होकर अलीगढ़ शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी / कामर्शियल वाहन / रोडवेज बसें प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन मथुरा पुल के नीचे से डायवर्ट होकर एटा /कानुपर तथा खैर/दिल्ली की तरफ हाइवे बाईपास से जा सकेंगे -सारसौल चौराहा से शहर की ओर आने वाले समस्त प्रकार के भारी/कामर्शियल वाहन/रोडवेज बसे प्रतिबन्धित रहेंगे।यह वाहन सारसौल चौराहे से ही डायवर्ट होकर नादा पुल से पुराना बाईपास नाला रोड होते हुये आगरा, मथुरा, एटा, कानुपर की ओर एवं बरोला पुल-नगला पटवारी, एफएम टावर, महेशपुर तिराहा होते हुये मुरादाबाद की और जा सकेंगे। -अतरौली/नरौरा रामघाट रोड से क्वार्सी चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।यह वाहन अवन्तीबाई चौराहा अतरौली से डायवर्ट होकर छर्रा/गंगीरी होते हुये कासगंज, एटा की और जा सकेंगे।एवं जिन वाहनों को अतरौली चौराहे से अलीगढ़ की ओर आना है वह वाहन छर्रा/गंगीरी/ पनैठी हुये अलीगढ़ आ सकेंगे। -कमालपुर ग्राम कट से एटाचुंगी चौराहे की तरफ आने वाले वाले समस्त प्रकार के वाहन कमालपुर कट से हाइवे पर डायवर्ट होकर बोनेर एवं खैरेश्वर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। -महेशपुर तिराहे से समस्त प्रकार के भारी वाहन क्वार्सी चौराहे की तरफ प्रतिबन्धित रहेंगे।यह वाहन एफएम टावर, नगलापटवारी बरौला बाईपास होते हुये सारसोल, नादापुल, पुराना बाईपास नाला रोड एवं नया बाईपास खैरेश्वर होते हुये अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। -नौरंगाबाद पुल डीएवी कॉलेज नौरंगाबाद की तरफ से एटाचुंगी चौराहे की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। यह वाहन दुबे पड़ाव अथवा रेलवे स्टेशन होते हुये अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। -क्वार्सी चौराहा से एटा चुंगी चौराहे की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।यह वाहन क्वार्सी चौराहे से डायवर्ट होकर अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। -हरदुआगंज की तरफ से क्वार्सी चौराहे की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।यह वाहन बिजडम गन्दा नाला कट से ओजोन सिटी बाईपास होकर बोनेर होते हुये अपने अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। नो-ट्रैफिक जोन बोनेर तिराहे से एटाचुंगी चौराहे तक नो ट्रैफिक जोन रहेगा । नोट- 1-एम्बुलेन्स एवं आपातकालीन सेवाओं से सम्बन्धित समस्त प्रकार के वाहन उक्त प्रतिबन्धों से मुक्त रहेगें। 2-डायवर्जन के समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जा सकेगा।
What's Your Reaction?