हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र उर्फ हाथी के हत्याकांड का खुलासा:हाथरस पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, चचेरे भाई की हत्या का बदला
हाथरस की सादाबाद कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने 13 अक्टूबर को हुई कुख्यात बदमाश हरेंद्र उर्फ 'हाथी' की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी लोकेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है, जो नगला छत्ती का रहने वाला है। जांच में खुलासा हुआ कि हरेंद्र की हत्या, उसके द्वारा 2012 में की गई एक पुरानी दुश्मनी का नतीजा थी। पुलिस ने लोकेंद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हुआ तमंचा बरामद किया है। पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। लोकेंद्र पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं और वह मथुरा में डकैती के मामले में जेल जा चुका है। क्या है पूरा मामला? हरेंद्र उर्फ 'हाथी' की लाश 13 अक्टूबर को नगला शेखा के पास कदमखण्डी इलाके में मिली थी। उसके शरीर पर गोलियों के कई निशान थे। इस हत्या के बाद हरेंद्र के भाई सुरेंद्र ने कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी लोकेंद्र ने अपने तीन साथियों—सतीश चाहर उर्फ कालिया, पप्पू उर्फ धर्मवीर और विवेक—के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। चचेरे भाई की हत्या का बदला सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि लोकेंद्र के भाई धर्मेंद्र की हत्या 2012 में हरेंद्र ने की थी, और इस मामले में हरेंद्र जेल भी गया था। लोकेंद्र तभी से अपने भाई की मौत का बदला लेने की फिराक में था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हरेंद्र को शराब पिलाने के बहाने बुलाया और फिर कदमखण्डी मंदिर के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
What's Your Reaction?