प्रयागराज में ड्राइवर को निकाला तो शूटर से कराई कॉल:प्रयागराज में कार चालक ने वीडियो अपलोड की धमकी दी, लगाए आरोप

प्रयागराज के करेली इलाके के रहने वाले एक कारोबारी की पत्नी को उसका ड्राइवर ही ब्लैकमेल करने लगा। ड्राइवर की निगाह गंदी देख उसे नौकरी से निकाल दिया गया तो वह सोशल मीडिया पर फोटो डालने लगा। मालकिन के कैरेक्टर पर सवाल उठाने लगा। एक शूटर से धमकी दिलवाई की नौकरी पर बुला लो वरना जान से मार देंगे। शहर के करेली थाना क्षेत्र के जीटीबी नगर की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर दी है कि पिछले दस साल से रेहान अहमद नाम का व्यक्ति उनकी कार चला रहा था। इस दौरान ड्राइवर की निगाह उस पर थी। साथ ही वह करोड़ों की प्रापर्टी पर निगाह रखे था। महिला को यह पता चला कि चालक की नजर उनकी संपत्ति पर है तो उसने ड्राइवर को हटा दिया। इससे खुन्नस खाकर आरोपी चालक महिला को परेशान करने लगा। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी दी और चरित्र पर सवाल उठाया। उसने वारिस शूटर नामक व्यक्ति से काल करवाया। उसने धमकाया कि रेहान को पास वापस बुला लो वरना जान से मारी जाओगी। इसके बाद ड्राइवर सोशल मीडिया पर फोटो आदि डालने की धमकी देने लगा। महिला का आरोप है कि उसने फर्जी वीडियो अपलोड करने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि रेहान उसे बदनाम कर रहा है और वारिस इसमें उसका सहयोग करता है। तहरीर पर करेली पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

Nov 23, 2024 - 01:15
 0  9.9k
प्रयागराज में ड्राइवर को निकाला तो शूटर से कराई कॉल:प्रयागराज में कार चालक ने वीडियो अपलोड की धमकी दी, लगाए आरोप
प्रयागराज के करेली इलाके के रहने वाले एक कारोबारी की पत्नी को उसका ड्राइवर ही ब्लैकमेल करने लगा। ड्राइवर की निगाह गंदी देख उसे नौकरी से निकाल दिया गया तो वह सोशल मीडिया पर फोटो डालने लगा। मालकिन के कैरेक्टर पर सवाल उठाने लगा। एक शूटर से धमकी दिलवाई की नौकरी पर बुला लो वरना जान से मार देंगे। शहर के करेली थाना क्षेत्र के जीटीबी नगर की रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर दी है कि पिछले दस साल से रेहान अहमद नाम का व्यक्ति उनकी कार चला रहा था। इस दौरान ड्राइवर की निगाह उस पर थी। साथ ही वह करोड़ों की प्रापर्टी पर निगाह रखे था। महिला को यह पता चला कि चालक की नजर उनकी संपत्ति पर है तो उसने ड्राइवर को हटा दिया। इससे खुन्नस खाकर आरोपी चालक महिला को परेशान करने लगा। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी दी और चरित्र पर सवाल उठाया। उसने वारिस शूटर नामक व्यक्ति से काल करवाया। उसने धमकाया कि रेहान को पास वापस बुला लो वरना जान से मारी जाओगी। इसके बाद ड्राइवर सोशल मीडिया पर फोटो आदि डालने की धमकी देने लगा। महिला का आरोप है कि उसने फर्जी वीडियो अपलोड करने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि रेहान उसे बदनाम कर रहा है और वारिस इसमें उसका सहयोग करता है। तहरीर पर करेली पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow