एटा के नगला गड़रियान में बुखार से सैकड़ों लोग बीमार:ग्रामीण बोले- बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे, गंदगी फैलने से हो रही दिक्कत
एटा के विकास खण्ड अलीगंज के रामपुर देहात के नगला गड़रियान मोहल्ले में बुखार ने पैर पसार लिए हैं। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बीमारी से जूझ रहे हैं। घर-घर बुखार पीड़ितों से चारपाई बिछी हैं। 100 से ज्यादा लोग बुखार जैसी बीमारी से पीड़ित हैं। बीमार पड़ रहे गांव वाले फैली बीमारी की वजह गांव में फैली गंदगी मान रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग बुखार से बीमार पड़ रहे लोगों की बीमारी से अनजान बना हुआ। एक के बाद एक ग्रामीण बीमार पड़ रहा है। घर घर चारपाइयों पर बुखार से पीड़ित ग्रामीण इलाज के रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 500 लोगों की आबादी है। जिसमें 100 से ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित है। गांव से बच्चे बुखार के चलते अपने स्कूल नहीं पहुंच पा रहे है। जिससे पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है। गांव की नालियां कीचड़ से बजबजा रही है। जिसकी वजह ने मक्खी मच्छर भारी तादाद में पनप रहे हैं। लोग डेंगू मलेरिया और वायरल बुखार से पीड़ित हो कर बीमार पड़ रहे है। बीमारी का आलम यह है कि घरों कोई एक दूसरे को देखने वाला भी बीमार है। सुरजीत पाल ने बताया कि गांव के हालत बहुत खराब है 100 से ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित है। हर घर से दो चार मरीज बुखार के है। साफ सफाई के नाम पर आज तक कोई कर्मचारी सफाई करने नहीं आया है। वीरपाल ने बताया कि गांव में कोई भी ऐसा घर नहीं है। जिसमें लोग बीमार न हो। साफ सफाई और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कोई भी कर्मचारी गांव में कभी नहीं आता है। बुजुर्ग महिला गंगा श्री ने बताया कि बुखार के चलते बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं यदि बच्चे स्कूल जाते भी है तो बुखार आने पर स्कूल से वापस लाना पड़ता है। हजारों रुपए गांव वालों का बुखार में बर्बाद हो रहा है। गांव के देवेंद्र ने बताया कि गांव में शायद ही ऐसा कोई घर हो जिसमें बुखार के चलते 10-15 हजार रुपए खर्च न हो गए हो। एक परिवार के लोग ई-रिक्शा से इलाज के लिए जाता है तो दूसरा परिवार दवा लेकर घर आता है। घरों में एक दूसरे को पानी देनेवाला भी कोई नहीं है। मुख्य चिकित्साधिकारी उमेश त्रिपाठी ने बताया कि गांव में टीम भेज कर जांच करवाई जाएगी और ग्रामीणों को इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। खण्ड विकास अधिकारी गोपाल गोयल ने बताया कि गांव में तत्काल टीम बनाकर साफ सफाई करवाई जाएगी।
What's Your Reaction?