भाजपा सांसद की शिकायत पर दरोगा लाइन हाजिर:शाहजहांपुर में सांसद बोले-जनता का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त
शाहजहांपुर में पुलिस द्वारा लोगों से अभद्रता करने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैंं। ऐसा ही एक प्रकरण चौक कोतवाली से सामने आया है। यहां एक दरोगा पर आने वाले फरियादियों और वाहन चेकिंग के दौरान लोगों से अभद्रता करने के आरोप लगे हैं। दरोगा द्वारा अभद्रता करने की शिकायतें लगातार भाजपा सांसद को मिल रही थीं। सांसद ने दरोगा की शिकायत एसपी से की। एसपी ने कार्रवाई करते हुए दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। भाजपा सांसद ने कहा कि जिले की जनता को बेवजह परेशान नहीं होने दिया जाएगा। फरियादियों से गलत व्यवहार का आरोप चौक कोतवाली में तैनात दरोगा टीम सिंह को एसपी राजेश एस ने लाइन हाजिर कर दिया है। दरोगा पर आरोप लगे कि उनके पास आने वाले फरियादियों की सुनवाई ठीक तरह से नहीं की जाती है। फरियादियों के साथ अभद्रता भी की जाती है। वाहन चेकिंग के दौरान भी वाहन चालकों के साथ भी गलत व्यवहार के मामले सामने आए। उसके बाद फरियादियों ने दरोगा की कारस्तानी को भाजपा सांसद अरुण सागर के सामने रखा। हालांकि उससे पहले भी दरोगा द्वारा गलत व्यवहार की जाने की शिकायत सांसद के संज्ञान में लाई जा चुकी थी। सांसद ने दरोगा की शिकायत एसपी से कर तत्काल कार्रवाई के लिए कहा। एसपी राजेश एस ने कार्रवाई करते हुए दरोगा टीकम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। सांसद बोले-लगातार मिल रही थी शिकायतें भाजपा सांसद अरुण सागर ने बताया कि जिले की जनता का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दरोगा टीकम सिंह की शिकायत लगातार मिल रही थीं। इसलिए उस दरोगा की शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि हर समय जिले की जनता के साथ खड़े हैं। बता दें कि इससे पहले तिलहर थाने में तैनात एक दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था। तीनो पुलिसकर्मियों पर एक पैट्रोल पंप डीजल डलवाने के बाद रुपए मांगने पर सेल्समैन के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था। जिसका एक वीडियो भी पुलिस के अधिकारियों तक पहुंचा था।
What's Your Reaction?