महराजगंज के कन्हैया बाबा स्थान पर उत्खनन जारी:सर्वेक्षण टीम ने टीला क्षेत्र का ले आउट तैयार किया, पुरातत्वविद बोले- प्रमाण सुरक्षित किए जा रहे
महराजगंज चौक बाजार के कन्हैया बाबा स्थान पर बृहस्पतिवार को चौथे दिन भी उत्खनन होता रहा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम ने संपूर्ण टीले का ले आउट भी तैयार किया है। साथ ही साथ जिस ट्रेंच के अंदर उत्खनन होना है। उसकी भी साफ-सफाई कराई गई। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के दक्षिणी चौक रेंज के जंगल में स्थित कन्हैया बाबा स्थान को भगवान बुद्ध के 8वें अस्थि अवशेष पर बने स्तूप की मान्यता के परिप्रेक्ष्य में बृहस्पतिवार को उत्खनन कार्य के लिए संपूर्ण टीला क्षेत्र का ले आउट तैयार कर उसकी साफ सफाई कराई गई। उत्खनन कार्य अधीक्षण पुरातत्वविद डा. आफताब हुसैन के नेतृत्व में चल रहा है। उन्होंने बताया- अभी प्रारंभिक अवस्था चल रही है। ट्रेंच को पूरी तरह से साफ सुथरा कर लिया गया है। सर्वप्रथम टीले के 10 मीटर के परिक्षेत्र का उत्खनन कराया गया। अब बारीकियों से उत्खनन के दौरान मिल रहे प्रमाण सुरक्षित किए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?