महाकुंभ...पूरी रात सजाया-संवारा, पास-फेल करेंगे योगी:भास्कर ने देखी हकीकत, रातभर सड़क बनी; बिजली के खंभे लगे, CM को चकाचौंध मेला दिखाने की मशक्कत
महाकुंभ : देश और दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला। यूपी सरकार के साथ ही केंद्र सरकार भी देश विदेश तक चर्चित महाकुंभ को दिव्य, भव्य और सुरक्षित संपन्न कराने की जद्दोजहद में हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार प्रयागराज का दौरा कर अल्टीमेटम दे चुके हैं। अब बुधवार को सीएम संगम नगरी प्रयागराज में 6 घंटे रहेंगे और महाकुंभ के कर्यों की रिपोर्ट देखेंगे। वह पैदल घूमेंगे, अपनी नजरों से महाकुंभ की तैयारियां समझेंगे। इसी बीच भास्कर ने भी सीएम के आने से पहले तैयारियों का जायजा लिया। देर रात तक भास्कर ने सीएम के आने के पहले क्या चल रह है, यह देखा। अफसरों के हाथ पांव फूले नजर आए। असल में महाकुंभ की तैयारियां उस लेवल तक नहीं पूरी हो सकीं जो हो जाना जाना चाहिए। अब सीएम आ रहे तो महाकुंभ की चकाचौधं उन्हें दिखानी ही है। फाइलों पर तो सब दुरुस्त करने की कवायद कई दिनों से चल रही है लेकिन मेला क्षेत्र में जहां सीएम के पांव पड़ें वहां सबकुछ अच्छा नजर आए इसे लेकर 24 घंटे काम चल रहा है। रात बारह बजे तक तो जेसीबी, हाईड्रा सामान उठाने और पहुंचाते नजर आए। खराब सड़कों को कुछ घंटें में कैसे तैयार किया जा सकता है। गिट्टी, डामर को को बुल्डोजर से कैसे पाट सपाट सड़क बनाई जा सकती है यह नजारा पूरी रात देखने को मिला। जिला प्रशासन के साथ सभी विभाग के अधिकारी पूरी रात मेला क्षेत्र में घूमते रहे। अब तक अंधेरे में डूबा मेला क्षेत्र सीएम के आने से पहले चांदनी रात जैसा चमकने लगा। एक एक स्ट्रीट लाइट जलाई गई। हाईमास्ट, फोकस सब दुरुस्त हो गए। सड़क, पानी, बिजली, सुरक्षा, ट्रैफिक के इंतजाम के लिए पूरी रात अफसर घूमते रहे। संगम नोज, काली सड़क, लाल सड़क, आईट्रिपल सी रोड, मेला मुख्य मार्ग, वीवीआईपी घाट रोड समेत सभी जगहों को रंग रोगन किया गया। क्या देखेंगे सीएम, कितने करोड़ का प्रोजेक्ट महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को तैयारियों को देखेंगे। वे 238 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इन परियोजनाओं में महाकुंभ को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने वाले विभिन्न उपकरणों के साथ नगर निगम में नवनिर्मित कंट्रोल रूम का अनावरण भी शामिल है। सीएम सफाईकर्मियों को यूनिफॉर्म किट तथा नाविकों को लाइफ जैकेट बांटेंगे। सभी परियोजनाओं की लागत करीब 14 करोड़ रुपए होगी। सीएम योगी परेड मेला क्षेत्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्वच्छता उपकरणो (टिपर, कॉम्पैक्टर आदि) का भी अनावरण करेंगे। इसकी कुल लागत 50.38 करोड़ रुपए है। सीएम 173 करोड़ रुपए के फायर, जल पुलिस, रेडियो, यातायात के उपकरणो का भी अनावरण करेंगे। इस तरह सीएम योगी महाकुम्भ 2025 में सुरक्षा, स्वच्छाग्रहियों एवं गंगा सेवा दूतों के लिए 237.38 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
What's Your Reaction?