लखनऊ में रूबेला टीकाकरण अभियान:25 नवंबर से 6 दिसंबर तक गांव-गांव जाकर लगाएंगे बच्चों को टीके
लखनऊ में रूबेला केसों की रोकथाम के लिए बैठक का आयोजन हुआ। इसमें 25 नवंबर से 6 दिसंबर तक स्पेशल टीकाकरण अभियान की तैयारी को लेकर चर्चा हुई। बख्शी का तालाब SDM कार्यालय में सभी विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान SDM सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा-जो भी बच्चे मिजिल्स रूबेला एमआर 1 और 2 से छूट गए हैं। उनको टीका लगाया जाए। SDM ने सभी विभागों को आदेश दिया कि मिजिल्स रूबेला अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग करें। सभी बच्चों को टीका लगाया जाए, ताकि इस जानलेवा बीमारी से बच्चों को बचाया जा सके। कोई भी बच्चा टीकाकरण से नहीं छूटे बीकेटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. जेपी सिंह ने कहा- क्षेत्र का कोई भी बच्चा टीकाकरण से नहीं छूटे अभिभावक बच्चों को टीका लगवा कर अपनी जिम्मेदारी निभाएं। डॉ. जेपी सिंह ने कहा कि हाई रिस्क क्षेत्र गद्दी पुरवा, नट डेरा चंदा कोडर, नटडेरा पलका, डिपो, डिगडिगा, तकिया, बेहटा और रसूल पुर सादात आदि गांवों में टीकाकरण किया जाए। अभियान को सफल बनाने के लिए कोटेदार, प्रधान, लेखपाल और ग्राम विकास अधिकारियों का सहयोग लिया जाए।
What's Your Reaction?