मिर्जामुराद में ससुराल आए युवक का शव तालाब में मिला:साले की शादी में शामिल होने आया था, 24 घंटे से लापता था; हत्या की आशंका
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। युवक अपनी ससुराल आया था और 24 घंटे से लापता था। रिश्तेदार उसकी तलाश में जुटे थे और फोन बंद था। ग्रामीणों ने शव को तालाब में देखकर पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद युवक की शिनाख्त हुई। जानकारी पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई। शव के पास पुलिस को दो डिस्पोजल ग्लास और कागज में संदिग्ध पदार्थ मिला, जिसे फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिर्जामुराद के अमिनी गांव निवासी विनोद कुमार पटेल (38) मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसकी पत्नी अनीता देवी लंबे समय से मायके में थी और वह भी एक सप्ताह पहले ससुराल मोंगलाबीर में शादी समरोह में शामिल होने आया था। उसके रिश्ते में साले रविंद्र की शादी थी और तीन दिन पहले ही पहले ही बारात लौटी थी। शनिवार को चौथी का कार्यक्रम था जिसमें विनोद ने भागीदारी की और परिवार के साथ खाना खाया पिया। रात में वह बाहर बरामदे में सो गया लेकिन रविवार सुबह से लापता था। पहले लोगों ने समझा कि किसी के साथ घूमने गया होगा लेकिन शाम तक नहीं लौटने पर तलाश शुरू की। उधर, रविवार की शाम क्षेत्र के चक्रपानपुर-मोंगलांबीर गांव के बीच स्थित ताल के एक युवक को ग्रामीणों ने औंधे मुंह पड़ा पाया, पहले समझा शराब पीकर कोई पड़ा है लेकिन पास जाने पर हालात संदिग्ध लगी। शव के पास मिला डिस्पोजल ग्लास, हत्या की आशंका युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई और आसपास कई लोग जुट गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और आसपास के गांव में शिनाख्त के लिए प्रयास किए। युवक की शिनाख्त पड़ोस के गांव के दामाद के रूप में हुई, जिसके ससुरालीजनों ने आकर उसकी पहचान की। ससुराल वालों ने शव देखा तो लिपटकर रोने बिलखने लगे। पुलिस ने युवक को मेडिकल के किए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा, मौके से पुलिस ने दो डिस्पोजल गिलास और एक कागज मे संदिग्ध पदार्थ बरामद को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाइयों मे दूसरे नंबर पर था। उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। वह मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित प्राइवेट कंपनी मे काम करता था। मृतक की पत्नी अनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल रहा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच और कार्रवाई की मांग की।
What's Your Reaction?