बीकेटी थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा:तीन आरोपीयों को गिरफ़्तार किया

बख्शी का तालाब क्षेत्र में बीते गुरुवार को विकलांग परचून दुकानदार की पीट पीट कर हुई हत्या को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है। शनिवार को इस सम्बन्ध में तीन हत्यारोपित को गिरफ्तार किया है। बीकेटी थाना क्षेत्र के देवरी रुखारा गांव में गुरुवार देर शाम को विकलांग परचून दुकानदार अर्जुन सिंह की निर्ममता से कूच कर हत्या कर दी गई थी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। इस सम्बन्ध में मृतक के भाई परशुराम पुत्र कल्लू निवासी देवरी रुखारा ने बीकेटी थाना में लिखित तहरीर में शक जाहिर किया था कि उसके भाई की हत्या गांव के ही मायाराम, गोविन्द व मोनू द्वारा की गई है। इस सम्बन्ध में एडीसीपी उत्तरी जितेन्द्र कुमार दुबे ने रविवार को प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि उक्त तीनों आरोपी जोकि भागने की फिराक में थे उन्हें पुलिस ने बीकेटी थाना क्षेत्र के अहूजा पेट्रोल पम्प सीतापुर हाईवे से गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम गोविन्द पुत्र सुन्दरलाल निवासी देवरी रूखारा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ उम्र करीब 33 वर्ष, मोनू पुत्र विश्वनाथ निवासी देवरी रूखारा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष तथा मायाराम पुत्र हेमराज निवासी देवरी रूखारा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ उम्र करीब 38 वर्ष बताया। मायाराम से पूछा गया तो बताया कि उसने अपना मोबाइल प्रीतम के पास गिरवी रख दिया था। वह मोबाइल अर्जुन के पास था। आरोपी अर्जुन से अपना मोबाइल मांग रहे थे तभी विवाद में तीनों आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी।

Nov 24, 2024 - 23:30
 0  5.1k
बीकेटी थाना क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा:तीन आरोपीयों को गिरफ़्तार किया
बख्शी का तालाब क्षेत्र में बीते गुरुवार को विकलांग परचून दुकानदार की पीट पीट कर हुई हत्या को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है। शनिवार को इस सम्बन्ध में तीन हत्यारोपित को गिरफ्तार किया है। बीकेटी थाना क्षेत्र के देवरी रुखारा गांव में गुरुवार देर शाम को विकलांग परचून दुकानदार अर्जुन सिंह की निर्ममता से कूच कर हत्या कर दी गई थी। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। इस सम्बन्ध में मृतक के भाई परशुराम पुत्र कल्लू निवासी देवरी रुखारा ने बीकेटी थाना में लिखित तहरीर में शक जाहिर किया था कि उसके भाई की हत्या गांव के ही मायाराम, गोविन्द व मोनू द्वारा की गई है। इस सम्बन्ध में एडीसीपी उत्तरी जितेन्द्र कुमार दुबे ने रविवार को प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि उक्त तीनों आरोपी जोकि भागने की फिराक में थे उन्हें पुलिस ने बीकेटी थाना क्षेत्र के अहूजा पेट्रोल पम्प सीतापुर हाईवे से गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम गोविन्द पुत्र सुन्दरलाल निवासी देवरी रूखारा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ उम्र करीब 33 वर्ष, मोनू पुत्र विश्वनाथ निवासी देवरी रूखारा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ उम्र करीब 30 वर्ष तथा मायाराम पुत्र हेमराज निवासी देवरी रूखारा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ उम्र करीब 38 वर्ष बताया। मायाराम से पूछा गया तो बताया कि उसने अपना मोबाइल प्रीतम के पास गिरवी रख दिया था। वह मोबाइल अर्जुन के पास था। आरोपी अर्जुन से अपना मोबाइल मांग रहे थे तभी विवाद में तीनों आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow