मेरठ में किसान की हत्या में कई बिंदु पर जांच:परिजन भी शक के घेरे में, पुलिस जांच में जुटी, महिला के अलावा बेटे से भी पूछताछ जारी
मेरठ के किठौर में किसान आदेश उर्फ गुड्डू की हत्या में उसके बेटे और प्रेमिका देववती के परिवार के लोग शक के घेरे में हैं। पुलिस देववती के पति और दोनों बेटों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सिर में गोली लगने से घायल देववती भी अभी तक कुछ बता नहीं पाई है। किठौर थाने के शोल्दा निवासी 48 वर्षीय आदेश की पत्नी की बीमारी के चलते मौत हो गई। उसके दो बच्चे अपनी दादी के संग रहते है। पत्नी की मौत के बाद आदेश उर्फ गुड्डू पुत्र ऋषिपाल का गांव की देववती कश्यप के साथ प्रेम प्रसंग हो गया। पिछले एक सप्ताह से देववती अपने पति और बच्चों को छोड़कर आदेश के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था। इसी के चलते आदेश अपने दोनों बच्चों को दादी के साथ छोड़कर घेर में देववती के संग रहने लगा। दोनों की प्रेम कहानी की पूरे गांव में चर्चा है। आदेश जाट बिरादरी से था और देववती कश्यप समाज से है। दोनों के गांव में एक साथ रहने पर दोनों बिरादरी में रोष था। बहन ने प्रेमिका पर लगाए आरोप मृतक आदेश की बहन का कहना है कि गांव में एक देववती नाम की महिला है जिसने मेरे भाई की हत्या की है। वो महिला मेरे भाई के पैसों के पीछे पड़ी थी। मेरे भाई को मुझे पुलिसवालों को नहीं दिखाया। मुझे गांव वालों ने बताया कि मौके पर वो महिला भी मिली है। पुलिस ने उसके घर जाकर कार्यवाही की है। पप्पू नाम से उस महिला के पूर्व पति की फोन कॉल भी मिली है। देववती के बेटे और पति पर शक आदेश की बहन ने बताया कि आदेश की पत्नी की दो साल पहले मौत हो चुकी है। उसके दो बच्चे हैं। जो अपनी दादी के साथ रहते हैं। आदेश गांव में दूसरी बिरादरी की महिला जिसका नाम देववती है उसके साथ रहता है। पिछले एक सप्ताह से देववती अपने पति, बच्चों को छोड़कर आदेश के साथ हमारे ही घेर में लिवइन में रहने लगी। आदेश जाट और देववती कश्यप बिरादरी से है। इसकी वजह से गांव का माहौल भी बिगड़ रहा था। आदेश की मां का आरोप है कि देववती के पति और बेटों ने उसकी हत्या की है। तीन करोड़ की बेची थी जमीन आदेश ने तीन करोड़ रुपए में अपनी जमीन बेची थी। उसका 75 लाख रुपये का बयाना आया हुआ था। पुलिस इसको भी हत्या से जोड़कर जांच कर रही है। कहीं आदेश के बेटों ने ही पैसों के लिए उसकी हत्या तो नहीं कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि कहीं पैसे को लेकर तो हत्या नहीं हुई।
What's Your Reaction?