मऊ में 400 घाटों पर होगा छठ पूजा का आयोजन:एसपी बोले- छठ पूजा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात
मऊ में गुरुवार की शाम को छठ पूजा का आयोजन 400 से अधिक स्थानों पर किया जाएगा। जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किया गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर ली है। एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली है। गुरुवार की शाम 4 बजे से नदी और तालाब स्थित घाटों पर लोग पहुंचना शुरू हो गए। इसी के साथ सूर्यास्त होने तक छठ पूजा करने वाली महिलाएं और अन्य लोग घाट पर ही रहेंगे। घाटों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ और व्यस्तता को देखते हुए पहले से ही पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील स्तरीय सभी अधिकारियों की ड्यूटी घाटों पर लगा दी गयी है। पुलिस अधीक्षक ने भी सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए थाना स्तरीय बैठक कर संबंधित को निर्देश दिए हैं। आपको बता दें, जिले में छठ पूजा के अवसर पर 400 से भी अधिक स्थानों को चिह्नित किया गया है। इन सभी स्थानों पर साफ-सफाई के साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं। इसको लेकर एसपी इलामारन जी. ने बताया कि दीपावली के ठीक बाद से ही छठ पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी थी। इसको लेकर पूर्व में ही जिला स्तरीय बैठक के साथ साथ थाना स्तरीय बैठक कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि जिले में 400 स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इन सभी स्थानों पर हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। पर्याप्त मात्रा में नाव और गोताखोर भी लगाए गए हैं। इसी के साथ पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अलर्ट घोषित किया गया है। इसका मतलब छठ पूजा के दौरान सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है।
What's Your Reaction?