चोरों ने चोरी के बाद डिलीट की फुटेज:कानपुर के कल्याणपुर में चोरों ने इलेक्ट्रोनिक दुकान में चोरी के बाद डिलीट कर दी डीवीआर से फुटेज

कल्याणपुर में शातिर चोरों ने एक इलेक्ट्रोनिक दुकान को निशाना बनाया। वह ताला तोड़कर अंदर घुसे माल चुराया मगर जाते जाते सीसी टीवी कैमरे से कनेक्टेड डीवीआर की फुटेज डिलीट कर गए। सुबह जब मालिक दुकान पर पहुंचा तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर एफआईआऱ दर्ज कराई गई है। तुलसी नगर काकादेव निवासी सुनीत कुमार वर्मा की इंदिरा नगर बुद्ध पार्क चौराहा के पास स्थित आरएस मार्केट में ममता इलेक्ट्रिकल नाम से दुकान है। उनके मुताबिक गुरुवार वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़ा और उसमें से लगभग 60000 का सामान चुरा ले गए। जिसमें कॉपर तार के बंडल एलईडी बल्ब व काफी मात्रा में झालर है। गोलक में रखा करीब 1200रुपए भी चोर चुरा ले गए। रात 11 बजे के बाद की फुटेज कर दी डिलीट सुनीत कुमार वर्मा के मुताबिक चोरों ने रात 11 बजे के बाद की फुटेज डिलीट कर दी। सुनीत के मुताबिक 11 बजे तक की फुटेज डीवीआर में मौजूद है। मगर उसके बाद की सारी फुटेज गायब है। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय के मुताबिक मामले में एफआईआऱ दर्ज कर ली गई है। आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Oct 25, 2024 - 23:20
 52  501.8k
चोरों ने चोरी के बाद डिलीट की फुटेज:कानपुर के कल्याणपुर में चोरों ने इलेक्ट्रोनिक दुकान में चोरी के बाद डिलीट कर दी डीवीआर से फुटेज
कल्याणपुर में शातिर चोरों ने एक इलेक्ट्रोनिक दुकान को निशाना बनाया। वह ताला तोड़कर अंदर घुसे माल चुराया मगर जाते जाते सीसी टीवी कैमरे से कनेक्टेड डीवीआर की फुटेज डिलीट कर गए। सुबह जब मालिक दुकान पर पहुंचा तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर एफआईआऱ दर्ज कराई गई है। तुलसी नगर काकादेव निवासी सुनीत कुमार वर्मा की इंदिरा नगर बुद्ध पार्क चौराहा के पास स्थित आरएस मार्केट में ममता इलेक्ट्रिकल नाम से दुकान है। उनके मुताबिक गुरुवार वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़ा और उसमें से लगभग 60000 का सामान चुरा ले गए। जिसमें कॉपर तार के बंडल एलईडी बल्ब व काफी मात्रा में झालर है। गोलक में रखा करीब 1200रुपए भी चोर चुरा ले गए। रात 11 बजे के बाद की फुटेज कर दी डिलीट सुनीत कुमार वर्मा के मुताबिक चोरों ने रात 11 बजे के बाद की फुटेज डिलीट कर दी। सुनीत के मुताबिक 11 बजे तक की फुटेज डीवीआर में मौजूद है। मगर उसके बाद की सारी फुटेज गायब है। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय के मुताबिक मामले में एफआईआऱ दर्ज कर ली गई है। आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow