भास्कर दफ्तर में जुटे लखनऊ के दिग्गज डॉक्टर:कहा इलाज के साथ अवेयरनेस भी जरूरी, पॉजिटिव एटीट्यूड से रोग से जल्द मिलती है निजात
गुरुवार को लखनऊ के दैनिक भास्कर कार्यालय में शहर के दिग्गज और एक्सपर्ट डॉक्टर पहुंचे। मौका था भास्कर में चर्चा का, टॉप डॉक्टर्स पहुंचे तो इलाज के तरीकों से लेकर रिसर्च बेस ट्रीटमेंट तक पर बात हुई। एक्सपर्ट डॉक्टरों ने झोला छाप से दूरी बनाने पर जोर दिया। वहीं, रेजिडेंट डॉक्टरों ने महिला मेडिकल स्टॉफ की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। सभी ने एक सुर में ये बात मानी कि मरीजों को बेस्ट इलाज देने और उन्हें जल्द स्वास्थ्य करने के लिए अपना बेस्ट देते है। हीलिंग की पॉवर ईश्वर में KGMU के रिटायर्ड डीन डॉ.असीम टिक्कू ने कहा कि डॉक्टर इलाज कर सकता है, पर हीलिंग का पॉवर का ईश्वर में है। डॉक्टर भरसक प्रयास कर सकते है पर जीवन और मरण भगवान तय करता है। झोला छाप डॉक्टरों से सतर्क रहना होगा लोकबंधु अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कौशल ने कहा कि मरीजों को झोला छाप डॉक्टरों से बचना चाहिए। सही इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में थोड़ी बहुत मशक्कत जरूर करनी पड़ती है पर इलाज सही मिलता है। ओरल कैंसर को लेकर जागरूकता जरूरी आशियाना के चेतना डेंटल क्लीनिक के प्रमुख डॉ.संजीव अवस्थी ने बताया कि मुंह मे ओरल कैंसर की बीमारी तेजी से फैल रही है। तंबाकू के सेवन से दूरी बनाना बेहद जरूरी है। कम उम्र के लड़कों में भी ये समस्या दिख रही है, गुटखा पर रोक लगाना बेहद जरूरी है। मरीजों को बेस्ट इलाज देने पर फोकस KGMU में आयुष के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनीत मिश्रा ने बताया कि चिकित्सा विश्वविद्यालय में डॉक्टरों का लोड बेहद अधिक रहता है, बावजूद इसके मरीजों को बेस्ट चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का प्रयास रहता है। नो-नेगेटिव मंडे की पहल को सराहा डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.मालविका मिश्रा ने भास्कर की मंडे को नो नेगेटिव पहल की जमकर सराहना की और सुझाव दिया कि संभव हो तो इसे रोजाना लागू किया जा सकता है। उन्होंने मरीजों के अवेयरनेस बढ़ाने के लिए जरूरी कंटेंट बढ़ाने पर जोर दिया। इलाज के दौरान जागरूकता जरूरी मेदांता लखनऊ के पीडियाट्रिक डॉक्टर डॉ.आकाश पंडिता ने कहा कि 'आई पॉड' पर मेडिकल से जुड़ी खबर लाने बेहद फायदेमंद होगा। अच्छा होगा कि एक इंटरैक्टिव सेशन शुरू किया जाए। कई बार बेहद चौकानें वाले मामले सामने आते है। हाल ही में एक ऐसा मामला आया था जिसमें नवजात बच्चे को पीलिया से बचाने के लिए घरवालों ने धूप में 3 घंटे रख दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। ये घटना जताती है कि जागरूकता बेहद जरूरी है। रिसर्च बेस इलाज पर फोकस KGMU के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ.संतोष कुमार ने बताया कि मरीजों का रिसर्च बेस इलाज किया जाता है। मकसद वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी स्थानीय स्तर पर मुहैया कराना है। भास्कर एप का नियमित पाठक लोकबंधु अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि मैं दैनिक भास्कर एप का नियमित पाठक हूं और कई घटनाओं पर इस एप से ही जानकारी हासिल की है। यहां खबरे ऑथेंटिक रहती है। मैं अपने कई दोस्तों को भी भास्कर की खबर शेयर करता हूं। इलाज के साथ बचाव पर फोकस करना बेहतर सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू हो या हार्ट की प्रॉब्लम इलाज के साथ बचाव और अवेयरनेस पर भी जानकारी होना चाहिए। कई जागरूकता कार्यक्रम का होता है आयोजन लखनऊ सीएमओ ऑफिस के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि शहर में संक्रामक रोगों से बचाव के लिये समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम होते है पर अभी भी लोगों में अवेयरनेस की कमी नजर आती है। भास्कर इस दिशा में बड़ी पहल कर सकता है। रेजिडेंट डॉक्टरों ने उठाया महिला सुरक्षा का मुद्दा KGMU के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्यों ने महिला मेडिकल स्टॉफ की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.दिव्यांश सिंह ने बताया कि गुड टच और बैड टच के बारे में बच्चों को तब पता चलेगा, जब पेरेंट्स को इसकी जानकारी होगी। जब सभी को इसकी जानकारी होगी, तभी ये पता चल पाएगा कि ऐसी घटनाओं पर क्या एक्शन लेना है? FAIMA की नेशनल एग्जीक्यूटिव बॉडी की रीजनल कॉर्डिनेटर डॉ.ईशा प्रकाश ने बताया कि महिलाओं के अधिकारों को लेकर हर किसी को जागरूक होना पड़ेगा। किसी भी कीमत पर किसी महिला का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा। एसोसिएशन के सोशल मीडिया प्रभारी डॉ.अमन नकवी ने कहा कि कोलकाता की घटना के बाद लोग डॉक्टरों की सुरक्षा पर बात कर रहे है पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नही हुई है। सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। 'तुलसी के बीज' की मिली भेंट सार्थक चर्चा संपन्न होने के बाद निकलते समय सभी विशेष अतिथियों को दैनिक भास्कर के 'एक पेड़ एक जिंदगी अभियान' के तहत भास्कर अखबार का 'तुलसी बीज' विशेषांक एडिशन भी दिया गया। इसके साथ बीज रोपने के लिए पॉट भी दिया गया। सीने स्टार आमिर खान के स्पेशल मैसेज को लेकर भी जानकारी दी गई।
What's Your Reaction?