मेरठ में रविवार को दिन-रात के तापमान में हुई बढ़ोतरी:प्रदूषण का स्तर हुआ कम, कई दिनों से लगातार बढ़ रहा था AQI
मेरठ में रविवार को दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। दो दिन से लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। वहीं, पिछले 3 दिन से जहां हल्का स्मॉग देखने को मिल रहा था रविवार को वह बढ़ गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया- रविवार को फिर से दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। रात का तापमान 20 डिग्री के पास पहुंच गया। दिन का तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया। दिन में हवा की गति धीमी रहने से गर्मी का अहसास रहा। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 32.3°C व न्यूनतम तापमान 19.5°C रिकॉर्ड किया गया। डॉ. यूपी शाही के मुताबिक तापमान में गिरावट दर्ज होगी। कई दिन से बढ़ रहे प्रदूषण में आई कमी, बढ़ने लगा स्मॉग कई दिन से जहां शहर में एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ रहा था वहीं, रविवार को इसमें कमी आई। मेरठ का AQI 167 दर्ज किया गया। जयभीमनगर में AQI 106, गंगानगर में 212, पल्लवपुरम में 183, दिल्ली रोड पर 210 और बेगमपुल पर 195 AQI दर्ज किया गया। वहीं, स्मॉग का असर शहर में बढ़ने लगा है। पिछले 3 दिन से हल्का स्मॉग देखने को मिल रहा था जो रविवार को बढ़ गया। स्मॉग बढ़ने से आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ आदि समस्याएं हो रही हैं। NCR में 15 सितंबर से लागू है ग्रेप हर साल वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी ग्रेप सिस्टम लागू किया जाता है। इस साल वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर NCR में 15 सितंबर से ही इसे लागू कर दिया गया। ग्रेप में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अलावा नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, PWD, सिंचाई विभाग, NHAI, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, RTO समेत करीब 23 विभाग काम कर रहे हैं। इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए गाइडलाइन ये सावधानी जरूर बरतें मॉर्निंग वॉकर्स, बुजुर्ग, सांस रोगी निशाने पर प्रदूषित हवा का असर मॉर्निंग वॉकर्स, बुजुर्ग, सांस और दिल के मरीज और बच्चों पर होगा। बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल भेजें। बुजुर्ग, सांस और दिल के रोग भी मास्क लगाकर बाहर निकले। सुबह जल्दी और देर शाम बाहर निकलने से बचें। ब्रीदिंग व्यायाम करते रहें। धूल और धुएं वाली जगह पर जाने से बचें।
What's Your Reaction?