मेरठ में सोमवार से खुलेंगे स्कूल-कोचिंग सेंटर:डीएम दीपक मीणा ने जारी किए आदेश, प्रदूषण के चलते किए गए थे बंद
मेरठ में ग्रैप के चलते प्रदूषण बढ़ने पर स्कूल-शिक्षण संस्थानों को अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया था। रविवार को डीएम दीपक मीणा ने बताया कि हवा की गुणवत्ता पहले से बेहतर हुई है। ऐसे में छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए 25 नवंबर से स्कूल, शिक्षण संस्थान खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मेरठ में 12वीं तक के स्कूल समय से खुलेंगे।
What's Your Reaction?