यातायात का नियम तोड़ने पर 1088 वाहनों का चालान:मिर्जापुर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, ट्रैक्टर-ट्राली में लगाया गया रिफलेक्टर
मिर्जापुर में यातायात माह के तहत जिले में वाहनों की सघन चेकिंग की गई। सोमवार को चलाए गए अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1024 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। 3 वाहनों को एमबी एक्ट में सीज किया गया। यातायात माह नवम्बर के चौथे दिन विभिन्न चौराहे एवं तिराहे पर अभियान चलाया गया। बिना रिफलेक्टर संचालित वाहनों विशेषकर ट्रैक्टर-ट्राली में रिफलेक्टर लगाया गया। इस दौरान 64 वाहनों में रिफलेक्टर लगाया गया। 11 वाहनों का बिना रिफलेक्टर में चालान किया गया। प्रभारी यातायात विपिन कुमार और टीम द्वारा रोडवेज तिराहा पीली कोठी पर ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टेम्पो यूनियन के पदाधिकारियों और चालकों के साथ गोष्ठी कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। बिना डीएल व नाबालिग से ई-रिक्शा या ऑटो रिक्शा न चलवाने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि अगर नाबालिग के द्वारा ई रिक्शा चलाया गया, तो वाहन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। संत नगर थाना क्षेत्र के दीपनगर चौराहे व विभिन्न स्थानों पर पुलिस चलाए गए अभियान में 56 वाहनों का चालान कर 1.31 लाख जुर्माना लगाया गया। प्रभारी इंचार्ज जितेंद्र सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
What's Your Reaction?